इंदौर में ED की छापेमारी कार्रवाई, 100 करोड़ के लोन घोटाले का हो सकता है खुलासा

बुधवार की सुबह ईडी के अधिकारियों ने पालीवाल नगर पहुंचकर अजमेरा बंधुओं के घर छापेमारी की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई भोपाल टीम ने की है. चार अधिकारी सुबह भोपाल नंबर की साधारण गाड़ियों से इंदौर पहुंचे थे. यहां स्थानीय अधिकारी भी पहुंचे हुए थे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ईडी की टीम ने इंदौर में की छापेमारी

Indore News: इंदौर (Indore) में ईडी (ED) की टीम ने कुछ लोगों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की. फिनिक्स टाउनशीप, कालिंदी गोल्ड सिटी और सेटेलाइट हिल्स जैसी कॉलोनियों  में प्लॉट के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले रितेश अजमेरा उर्फ चम्पू और उसके भाई नीलेश अजमेरा के ठिकानों पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमार कार्रवाई की थी, यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही हालांकि कार्रवाई की असल वजह क्या है? इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.

भोपाल की टीम ने की कार्रवाई

बुधवार की सुबह ईडी के अधिकारियों ने पालीवाल नगर पहुंचकर अजमेरा बंधुओं के घर छापेमारी की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई भोपाल टीम ने की है. चार अधिकारी सुबह भोपाल नंबर की साधारण गाड़ियों से इंदौर पहुंचे थे. यहां स्थानीय अधिकारी भी पहुंचे हुए थे. संयुक्त रूप से अजमेरा बंधुओं और उनसे जुड़े लोगों पर ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कार्रवाई 100 करोड़ के लोन घोटाले को लेकर हुई है. कैलाश गर्ग के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई है. 

Advertisement

ED ने इंदौर में की कार्रवाई

ये भी पढ़ें पुजारी को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकड़कर नारे भी लगवाए

Advertisement

चंपू के खिलाफ कई केस दर्ज हैं

इंदौर के भूमाफिया चम्पू, उसके भाई निलेश और योगिता अजमेरा के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. इनके खिलाफ बाणगंगा थाने, लसूड़िया थाना, तुकोगंज थाना और तेजाजीनगर थाने में एक दर्जन केस दर्ज है. ये केस सेटेलाइट हिल्स, फिनिक्स टाउनशीप, कालिंदी गोल्ड सिटी, पुलक सिटी जैसी कॉलोनियों में हुई करोड़ों की हेराफेरी को लेकर हुए हैं.

Advertisement


ये भी पढ़ें Interim Budget 2024: छत्तीसगढ़ के CM साय ने अंतिरम बजट को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने वाला बताया

Topics mentioned in this article