काली कमाई के बादशाह पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस, परिवार से भी होगी पूछताछ

Saurabh Sharma Case: काली कमाई के बादशाह पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है. अब ईडी परिवार से पूछताछ करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ED entry in Saurabh Sharma Case: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई मामले में केंद्र सरकार की दूसरी जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल, काली कमाई के बादशाह सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर के यहां लगभग 23 करोड़ रुपये कैश और 55 किलो से अधिक सोना मिलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब ईडी इस मामले में परिवार से भी पूछताछ करेगी. 

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ ED ने दर्ज की ECIR

प्रवर्तन निदेशालय ने एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की. हालांकि इससे पहले डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस  (DRI) ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सोने की बिस्किट मिलने के मामले में आयकर विभाग से DRI ने जानकारी मांगी थी. जिसके बाद तीनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के ठिकानों से मिली जानकारी आपस में शेयर की.

कैसे अर्जित की सौरभ शर्मा ने अरबों की संपत्ति?

ईडी अब इस दिशा में जांच करेगी कि संपत्ति कहां से कैसे अर्जित की गई. दूसरे देशों से पैसे का गलत तरीके से लेनदेन तो नहीं हुआ है.

55 किलो सोना के साथ अरबों की संपत्ति जब्त

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के ठिकानों से लोकायुक्त ने 8.50 करोड़ कैश, घर के फर्श के अंदर से 245 किलो चांदी, 67 प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज, 50 लाख के सोने-हीरे, 4 एसयूवी और नोट गिनने की 7 मशीनें बरामद किए ग थे. इसके अलावा आयकर विभाग ने भोपाल के मेंडोरा के जंगल से लावारिस इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से 15 लाख कैश और 55 किलो सोना जब्त की थी. जंगल से मिले लावारिस इनोवा क्रिस्टा गाड़ी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गौर की थी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला