ED Action : एमपी में सट्टा कारोबारी पर बड़ा एक्शन, लॉकर की तलाशी में सोने की सिल्लियां बरामद

ED Action In Indore : इंदौर में सट्टा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. ईडी को तलाशी के दौरान संजय अग्रवाल के लॉकर की तलाशी में सोने की सिल्लियां मिली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ED Action : एमपी में सट्टा कारोबारी पर बड़ा एक्शन, लॉकर की तलाशी में सोने की सिल्लियां बरामद

ED Action In Indore : मध्य प्रदेश, इंदौर में सट्टा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. ईडी को तलाशी के दौरान संजय अग्रवाल के लॉकर की तलाशी में सोने की सिल्लियां मिली हैं. बता दें,विदेशी चिह्नों वाले 3.50 किलोग्राम सोने के सिल्लियां मिलने की खबर है. इस दौरान सर्चिंग के दौरान कारोड़ों रुपये का सोना ईडी की टीम को मिला है. वहीं, 750 ग्राम के आभूषण बरामद भी किए गए. सूत्रों कि मानें तो अवैध क्रिकेट/टेनिस सट्टेबाजी के मामले में आरोपी संजय अग्रवाल बहुत दिनों से चर्चा में थे. टीम ने संजय के बैंक लॉकर पर 7 जनवरी को सर्चिंग की थी. ईडी कि इस कार्रवाई से इंदौर में अवैध सटोरियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. 

Advertisement

इससे पहले भी भोपाल में हुई थी कार्रवाई

बता दें,  प्रवर्तन निदेशालय  (ईडी)  की टीम मध्य प्रदेश में एक्शन मोड पर है, आए दिन आय से अधिक संपत्तियों के मामले में कार्रवाई कर रही है. बीते दिन भोपाल जेल के दिवंगत उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी. टीम ने इस बीच करोड़ों रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी. इसकी जानकारी ईडी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोटा में जेईई एडवांस की कोचिंग कर रहे एमपी के छात्र ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- अब टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस करेगी प्रवक्ताओं का चयन, पार्टी ने लॉन्च किया 'यंग इंडिया के बोल' का नया सीजन

Advertisement

Topics mentioned in this article