ED Action: इंदौर में ईडी की कार्रवाई; ऑनलाइन सट्टा-डब्बा ट्रेडिंग केस में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त

ED Action in Indore: 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड और 41 मोबाइल भी मिले थे. उस कार्रवाई के 10 महीने बाद 9 सितंबर 2025 को ईडी ने गोलू और उनके 6 सहयोगियों पर कार्रवाई की है जिसमें उनकी संपत्ति अटैच की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ED Action: इंदौर में ईडी की कार्रवाई; ऑनलाइन सट्टा-डब्बा ट्रेडिंग केस में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त

ED Action Inodre: ऑनलाइन सट्टा और डब्बा ट्रेडिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री उर्फ गोलू और उनके छह सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने इनकी 34.26 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति अटैच कर ली. इनमें फ्लैट, प्लॉट, कृषि भूमि, नकदी और विदेशी घड़ियां शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि अटैच की गई संपत्तियों का वास्तविक बाजार मूल्य कागजी कीमत से करीब चार गुना ज्यादा है. अब तक इस पूरे मामले में 58.39 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच या जब्त की जा चुकी है.

कैसे खुला मामला?

14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस को 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद हुए थे. जांच के दौरान कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री का नाम सामने आया. इसके बाद 16 दिसंबर 2024 को ईडी ने इंदौर स्थित उनके घर पर छापा मारा था. उस समय गोलू दुबई से लौट रहे थे. बताया गया था कि ईडी की टीम उसी फ्लाइट से इंदौर पहुंची थी, जिसमें गोलू सवार थे.

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पिछले छह महीने से गोलू की गतिविधियों पर नजर रखी और उनका पांच साल का वित्तीय डेटा खंगाला. मुंबई, पुणे और दुबई में उनके कारोबार और निवेश की भी जांच की गई. आरोप है कि गोलू ने विदेशों में भी निवेश किया है. ईडी ने उन पर फॉरेन मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

गोलू अग्निहोत्री के अलावा उनके कारोबारी साझेदार तरुण श्रीवास्तव, हितेश अग्रवाल, धर्मेश रजनीकांत त्रिवेदी, श्रीनिवासन रामसमय, करण सोलंकी और धवल जैन समेत परिजनों की संपत्तियां भी अटैच की गई हैं. गोलू अग्निहोत्री को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का करीबी समर्थक माना जाता है. वे वर्तमान में इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2013 और 2018 में इंदौर-4 विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन दोनों बार उन्हें टिकट नहीं मिला. बाद में उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: देश में मध्यप्रदेश अव्वल; CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर यह कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : iPhone 17: भारत में ऐसी है आईफोन 17 सीरीज की कीमतें; Apple ने iPhone यूजर्स को दिए ये ऑप्शन्स

यह भी पढ़ें : MP News: शिवपुरी को सौगात; सिंधिया करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

यह भी पढ़ें : Indian Railways: मिजोरम को पहली बार राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने का ऐतिहासिक काम पूरा, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Advertisement