CM मोहन यादव ने लॉन्च किया e-Office सिस्टम, जानिए क्या होंगे फायदे

ई-ऑफिस को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार, सभी विभागों के क्रियान्वयन को डिजिटल करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. सभी योजनाओं और विभागों के बेहतर तालमेल के साथ हम डिजिटाइजेशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, सुशासन की दिशा में "ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली" एक बेहतर कदम है. सभी को बधाई व शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

e-Office System:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने CM हाउस के समत्व भवन से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली (e-Office System) का शुभारंभ करते हुए कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) डिजिटाइजेशन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहती है. सीएम ने कहा कि सुशासन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करना चाहती है. डिजिटाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, विभागों का समन्वय बढ़ाने और जन कल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी डिजिटाइजेशन के अभियान को आज के युग में पारदर्शिता की दृष्टि से और कार्यों की तत्परता की दृष्टि से आवश्यक मानते हैं. यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है.

Advertisement

मुख्य सचिव ऑफिस में भी हुई शुरुआत

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी शुरुआत की वहीं इसके अलावा मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भी मुख्य सचिव कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली में कार्य प्रारंभ कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता को ई-ऑफिस से राहत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement

विभिन्न विभागों द्वारा 1 जनवरी 2025 से समस्त नस्तियों को ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है. इससे विभागों के कार्य प्रचलित नस्तियों के स्थान पर ही ई-ऑफिस के माध्यम से होंगे. इसके लिए विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है. इस प्रणाली का शीघ्र ही समस्त विभागों द्वारा क्रियान्वयन हो, इस उद्देश्य से विभाग प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ई-ऑफिस प्रणाली की शुरूआत के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और अमले को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें : MP का सरकारी कॉन्सेप्ट स्कूल, 90% छात्र झुग्गी बस्तियों से, संस्कार से संविधान तक का सबक

यह भी पढ़ें : Happy New Year 2025: विकास का रोड-मैप तैयार, MP में होंगे ये काम, CM मोहन कहा- 4 पिलर्स पर होंगे काम

यह भी पढ़ें : Maihar: शिकारियों ने जंगल में बिछाया जाल, विस्फोट से टूट गए गौवंशों के जबड़े, जानिए पुलिस ने क्या किया?

यह भी पढ़ें : CG Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती घोटाले में राजनांदगांव पुलिस का एक्शन, अब तक इतने गिरफ्तार