ITMS Challan: गजब हो गया! इस बाइक का 35 बार कट गया चालान, नहीं मिला समाधान तो करना पड़ा ये काम

Intelligent Traffic Management System: स्मार्ट सिटी सतना में स्मार्ट तरीके से ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं. लेकिन इस बीच एक मामला ऐसा है जिससे सभी हैरान हैं. सतना में एक बाइक पर 35 बार चालान काटने का मामला सामने आया है. हालांकि चालान की राशि जमा कर दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच करवायी जाएगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins

e-Challan Payment Madhya Pradesh: सतना (Satna) जिले के एक बाइक (Bike) चालक के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. यह रिकॉर्ड ट्रैफिक रूल (Traffic Rule) तोड़ने पर चालानी कार्रवाई का है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवक चालान की राशि जमा करने के लिए थाने पहुंचा. हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने बिना किसी पूछताछ के चालान की रकम जमा कर मामला समाप्त कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सिजहटा निवासी विमलेश केवट पिता शिवदत्त केवट की बाइक का अलग-अलग समय पर 35 बार चालान कटा. यह कार्रवाई काफी समय से हो रही थी. इस बार ट्रैफिक रुल तोड़ने के बाद भी यातायात पुलिस ने प्रकरण में कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं विमलेश सोमवार 23 सितंबर को यातायात थाने पहुंचा और चालान की राशि 9950 रुपए जमा करा दी.

क्या है मामला?

बताया जाता है कि विमलेश की बाइक क्रमांक एमपी 19 एनसी 3920 को सतना शहर के विभिन्न चौराहों पर अलग-अलग कारणों से चालान हुआ. चौराहों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से लगातार चालान की कार्रवाई हो रही है. यह सिस्टम सतना में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर ऑटोमेटिक ई-चालान की कार्रवाई करता है. चालान की कार्रवाई होने के बाद मोबाइल पर सीधा मैसेज पहुंच जाता है.

Advertisement

क्या कहते हैं ई-चालान के नियम?

  • ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जारी होने वाले ई-चालान को 60 से 90 दिनों के अंदर चुकाना होता है.
  • अगर ई-चालान का भुगतान समय पर नहीं किया जाता, तो भारी जुर्माना लग सकता है.
  • अगर ई-चालान गलत है, तो इसकी शिकायत दर्ज कराकर उसे रद्द कराया जा सकता है.
  • ई-चालान का भुगतान न करने पर, न्यायालय आवासीय पते पर समन भेज सकता है.
  • अगर समय पर न्यायालय नहीं जाया जाता, तो ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है.
  • ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.
  • ई-चालान से जुड़ी जानकारी पाने के लिए, ई-चालान  पोर्टल पर जाया जा सकता है.

पुलिस ने क्या कहा?

डीएसपी (DSP) यातायात संजय खरे से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अभी अवकाश में हैं. एक बाइक पर 35 चालान होने की जानकारी नहीं है. अगर चालानों की मात्रा इतनी अधिक थी तब ट्रैफिक थाना ने इस मामले में क्या कार्रवाई की इसको चेक कराएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का ऐलान- MP में बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों के लिए बनेगी बटालियन, जानिए क्या होगा लाभ?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Satna में अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही हो गया खेला! दो कांग्रेसी पार्षद ने थामा BJP का दामन

यह भी पढ़ें : MSP : समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन का फ्री पंजीयन शुरू, किसानों को मिलेगा OTP-SMS

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, हर स्टेडियम में हेलीपैड, खिलाड़ी बनेंगे गैजेटेड अफसर, दो खेल अकादमी खुलेंगी

Topics mentioned in this article