ब्रह्मोस चलने से पहले ही AK-47 लिए खड़ा रावण हुआ धाराशायी, उज्जैन में Ravan दहन में लगेगी देर

Ravan Dahan in Ujjain: उज्जैन में विजयादशमी के अवसर पर चार स्थानों पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य आयोजन दशहरा मैदान पर होगा, जहां 101 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विजयादशमी पर दशहरा मैदान पर लाला अमरनाथ स्मृति में होने वाले दहन से पहले ही रावण धाराशायी हो गया. गुरुवार शाम को तेज आंधी आने की वजह से रावण का पुतला गिर गया. इस दौरान रावण बनाने वाले कलाकार को मामूली चोट भी आई है. बता दें कि इस रावण का ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) से दहन किया जाना था. इस रावण का पुतला आतंकवादी की थीम परपुतला बनाया गया है. साथ ही उज्जैन शहर में तीन अन्य स्थान पर रावण दहन किया जाएगा.

दरअसल, विजयादशमी पर्व के चलते गुरुवार रात शहर में दशहरे मैदान, दत्त अखाड़ा क्षेत्र, भैरव गढ़ ओर हीरा मिल की चाल में रावण दहन होगा. इसमें प्रमुख लाला अमरनाथ समिति द्वारा दशहरा मैदान पर किया जा रहा आयोजन प्रमुख है. यहां पर रावण दहन पिछले 62 वर्षों से खत्री परिवार द्वारा बिना किसी मदद के किया जा रहा है. आयोजक शिवा खत्री ने बताया कि इस बार रावण दहन की थीम आतंकवाद रखी गई है.

हाथ में थमाई एके-47

इसीलिए 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले के हाथ में एके-47 थमाई है, जो रात में चलेगी भी. वहीं, रावण का दहन भगवान राम ब्रह्मोस मिसाइल से करेंगे. इस दौरान 1 घंटे तक आतिशबाजी होगी, जिसमें आई लव महाकाल और आई लव श्री राम भी नजर आएगा.

लोगों को मायूस देख किया जा रहा आयोजन

शिवा ने बताया कि कई दशक पहले दशहरा मैदान पर मिल मजदूर संघ रावण दहन करता था. करीब 62 साल पहले दो साल मजदूरों ने आयोजन नहीं किया, लेकिन दशहरा होने पर लोग आते थे और मायूस होकर लौटते थे. इसी को देखते हुए उनके दादा अमरनाथ ने रावण बनवाना शुरू किया था. लागत और कितना बारूद लगता है उसकी जानकारी नहीं है.

Advertisement

20 दिन में आतिशबाजी बनी

दशहरा मैदान पर लंका स्वरूप आतिशबाजी बनाने वाले सीताराम ने बताया कि वह करीब 35 वर्षों से यहां पर आतिशबाजी बना रहे हैं. इस बार चक्रियों के आइटम विशेष आकर्षण रहेंगे रावण बनाने वाले कलाकारों ने 15 दिन में इसे तैयार किया है वह आतिशबाजी से लंका बनाने में 20 दिन लगे हैं.

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम में VIP और VVIP से मुलाकात बंद, गुरु सन्यासी बाबा की आज्ञा का पालन करेंगे महाराज

Advertisement

शुक्रवार को छह जगह रावण दहन

शहर में आज चार स्थानों पर रावण दहन हो रहा है। यह न केवल पारंपरिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि आतंकवाद जैसी आधुनिक बुराइयों के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक संदेश भी देगा. इनमें तीन जगह 101 फीट और एक जगह कौन फिट का रावण बनाएगा है. शुक्रवार को शास्त्री नगर चौक नानाखेड़ा डालडा चौराहा मैदान सिद्ध मैदान पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा.