बापू की पुण्यतिथि के दौरान फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, पन्ना नगर निगम पर लगाए लापरवाही के आरोप 

आज देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary) की पुण्यतिथि मनाई गई. इसी दिन सन् 1950 में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या की गई थी. मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले में भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैयाराजा के नेतृत्व में गांधी चौक में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान स्मारक के आसपास गंदगी का माहौल देखने को मिली जिस पर कांग्रेसियों का जमकर गुस्सा देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गांधी चौक पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, नगर निगम पर लगाए लापरवाही के आरोप

आज देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary) की पुण्यतिथि मनाई गई. इसी दिन सन् 1950 में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या की गई थी. मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले में भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैयाराजा के नेतृत्व में गांधी चौक में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान स्मारक के आसपास गंदगी का माहौल देखने को मिली जिस पर कांग्रेसियों ने नाराज़गी जताई. इसी कड़ी में गुस्साए कांग्रेसियों ने नगर पालिका पहुंच कर घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

पन्ना जिले में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान स्मारक के आस-पास गंदगी का अंबार देखने को मिला. जिस पर कांग्रेसियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया.   नगर पालिका में  कांग्रेसी पार्षदों और कांग्रेसी नेताओं का कई घंटों तक हाई वोल्टेज हंगामा देखने को मिला. कांग्रेसी पार्षद और नेताओं ने नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी साफ सफाई नहीं करवाते हैं जिस कारण नगर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसके बाद किसी तरह नगर पालिका कर्मचारियों के आश्वासन दिया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें - CM की कुर्सी जाने के बाद अब भूपेश बघेल की विधायकी पर भी मंडराया खतरा, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस'

Advertisement

नगर पालिका के बाहर जमकर की नारेबाजी

आज हम सब कांग्रेसी जब गांधी चौंक में एक साथ हुए गांधी जी प्रतिमा के पास खड़े थे तो वहां की साफ सफाई देख हम सब शर्मसार हो गए. गांधी जी सिर्फ हमारे नहीं इस देश के राष्ट्र पिता है. हमने CMO नगरपालिका से मिलना चाहा पर वो नहीं मिले. हम यह आज चेतवानी, लास्ट वार्निंग, देकर जा रहे हैं कि अगर आगे से ऐसा हुआ तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. इसके लिए नगरपालिका पन्ना जिम्मेदार रहेगा.

शिवजीत सिंह भैयाराजा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: MP: इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बर्बरता - मज़दूर के उतारे कपड़े, और फिर... VIDEO हुआ VIRAL

Advertisement