Rewa : पुलिस वाले ने मासूम को चोर-चोर चिल्ला कर दौड़ाया ! किशोर ने नदी में लगा दी छलांग... मौत पर मचा बवाल

Rewa Sanjay Gandhi Hospital : देखो-देखो चोर है... इतना सुनते ही किशोर युवक डर गया. बचाव के लिए नदी में छलांग लगा दी. पत्थर पर गिरा, तो सिर पर गंभीर चोट आ गई. घटना स्थल पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे. 16 साल के किशोर की मौत के बाद खूब बवाल हुआ. मामला रीवा जिले का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rewa : पुलिस वाले ने मासूम को चोर-चोर चिल्ला कर दौड़ाया! किशोर ने नदी में लगा दी छलांग... मौत पर मचा बवाल

Sanjay Gandhi Hospital Ruckus : एमपी के रीवा में सोमवार शाम पुराने शहर में बिहर नदी में बने पुल के पास जमकर हंगामा हुआ, दरअसल सिटी कोतवाली पुलिस का एक पुलिसकर्मी कुछ चोरों को तलाश रहा था. इसी दौरान उसकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी, पुलिस कर्मी ने चोर-चोर की आवाज लगाई, और उस व्यक्ति की तरफ बढ़ा. वह 16 साल का किशोर डर के मारे नदी में कूद गया, जिस जगह वह किशोर कूदा वहां पर पत्थर थे. जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई. इस दौरान वहां कई लोग एकत्र हो गए. घायल किशोर को किसी ने नहीं निकला. नदी के उस पार उस किशोर का भाई मछली मार रहा था.

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

आंचल फैला कर मृतक की बहन कह रही है, 'मेरे भाई को वापस मेरी झोली में डाल दीजिए'

वह दौड़ता हुआ इस पार आया. नदी से अपने भाई जिसका नाम रोहित केवट बताया गया को निकाला. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी रोहित केवट को लेकर स्कूटी से रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचा. रोहित केवट को आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही मृतक रोहित केवट के परिजनों को हुई, तत्काल ही संजय गांधी अस्पताल पहुंच गए. जहां पर जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुकमा एनकाउंटर से बौखलाए नक्सली, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, विस्फोट के लिए यहां लगा रखा था IED

जानें क्या बोले सिटी कोतवाली टीआई

इस दौरान भारी मात्रा में पुलिसकर्मी भी संजय गांधी अस्पताल पहुंच गए. बड़ी मुश्किल किसी तरीके से परिजनों को समझाइश दी गई, मामले को शांत कराया गया. मृत किशोर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. पूरे मामले को लेकर NDTV ने सिटी कोतवाली के टीआई अरविंद सिंह राठौर, मृतक के भाई और बहन गुड्डी केवट से बात की .सिटी कोतवाली के टीआई ने पुलिस पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि पुलिस का एक आरक्षक और वहां मौजूद लोकल लोगों ने युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया है, पर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पत्रकारों ने पुलिस के दौड़ाने को लेकर सवाल पूछा तो टीआई ने कहा-कहीं कोई पुलिस वाले ने नहीं दौड़ाया है, घटना स्थल पर CCTV कैमरे भी लगे हैं. उनके फुटेज देखेंगे. अंत में टीआई ने कहा कि पुलिस ने बचाने के लिए पूरा प्रयास किया है. गाड़ी का भी इंतजार नहीं किया है. अपनी स्कूटी से लेकर युवक को अस्पताल पहुंचाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, MP सरकार इन जिलों में बनाने जा रही है 30 हजार मकान

Advertisement