Youth Climbed On Mobile Tower : आपने शोले पिक्चर में प्रेमिका के लिए वीरू को पानी की टंकी पर चढ़ा, तो देखा होगा. लेकिन ग्वालियर में एक प्रेमी युवक नशे में धुत्त होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. ग्वालियर में शोले फिल्म का ये सीन क्रिएट देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच काफी देर तक यहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान लोगों का मजमा भी लग गया. लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करते रहे. मोबाइल के टावर पर चढ़े युवक द्वारा लगातार अपने प्रेमिका से मिलने की जिद की जा रही थी. काफी समझाइश के बाद युवक को मोबाइल टावर से नीचे उतारा गया.
अपनी जिद पर अड़ा रहा युवक
ग्वालियर के गुढ़ा नाका इलाके में प्रेमिका से मिलने की जिद में शराबी युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया है. युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रेमिका से मिलने की जिद करता रहा. लोगों ने युवक को टावर से उतरने के लिए भी कहा, लेकिन वह और ऊपर चढ़ता गया. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी युवक को टावर से उतारने की कोशिश करती रही.
ये भी पढ़ें- मुंगेली जिले के कुसुम स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत, कई के दबे होने की खबर
वीडियो हो रहा वायरल
युवक का कहना है कि प्रेमिका से मिलवाने पर ही वह टावर से नीचे उतरेगा. काफी देर तक यहां उसका यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बाद में समझाइश के बाद इस शराबी युवक को टावर से नीचे उतारा गया. युवक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अदाणी फाउंडेशन की यूनिट का केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया शिलान्यास, 1500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार