Viral Video: फिर एक बार वायरल हुआ शराबी शिक्षक का वीडियो, ग्रामीणों ने लगाई डांट

Drunk Teacher Video: बालाघाट में एक सरकारी शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है. गांव वालों ने शिक्षक को ऐसा न करने के लिए समझाया. बाद में मामले में पंचनामा भी दर्ज कराई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Drunk Teacher: शराब पीकर स्कूल पहुंचे सरकारी शिक्षक

Balaghat Drunk Teacher: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से शराबी शिक्षक का नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का एक और मामला सामने आया है. ताजा मामला बालाघाट (Balagat) जिले का है. बालाघाट आदिवासी वनांचल क्षेत्र में संचालित स्कूलों की स्थिति और शिक्षा की हालत खस्ता है. शिक्षक जैसे जिम्मेदार व्यक्ति भी अपनी गरिमा का ख्याल न करते हुए शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं. बच्चों की शिक्षा के प्रति उनका कोई ध्यान नहीं होता है. बिरसा क्षेत्र के एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला बिलालकशा में पदस्थ शिक्षक नरेश गजभिए का शराब के नशे में धुत (Drunk Teacher) होकर स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें बहुत समझाया. बाद में उनसे तंग होकर उनके खिलाफ पंचनामा दर्ज कराया और उनका वीडियो भी वायरल कर दिया.

Advertisement

ग्रामीणों ने पहले समझाया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ग्रामीण शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल न आने की सलाह दे रहे हैं. बाद में वे शिक्षक को डांट भी लगाते है. तमाम चर्चा के बाद सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा पत्र तैयार किया गया, जहां ग्रामीणों ने शिक्षक नरेश गजभिए को नशे की हालत में पाया. उनकी हरकत को ग्रामीणों ने ही कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Drunk Teacher: शराब के नशे में चूर 'माटसाहब' पहुंचे स्कूल, बोले-'एक घंटा सो लेने दो, ठीक हो जाऊंगा'

Advertisement

इससे पहले भी ऐसे शिक्षकों पर हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश से शराबी शिक्षकों के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इनपर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में भी कार्रवाई करने की बात की गई है. मामले की जांच के बाद फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- VIDEO: शराब पीकर स्कूल पहुंचा 'कलयुगी शिक्षक', बच्चों ने जूते-चप्पल फेंक दौड़ा-दौड़ाकर भगाया

Topics mentioned in this article