नशे में धुत सरपंच ने SI और चौकी प्रभारी को दिखाया रौब, वर्दी का कॉलर पकड़कर तोड़ी नेम प्लेट

MP News in Hindi: ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक सरपंच ने रौब दिखाते हुए सब इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी से गाली-गलौज की और वर्दी का कॉलर पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sehore Crime News: सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर ने जब एक चार पहिया वाहन को रोका तो उसमें सवार सरपंच ने एसआई से बदसलूकी करनी शुरू कर दी. पहले तो उसने सरपंच होने का रौब दिखाया, फिर गाली-गलौज शरू कर दी. इसके बाद आरोपी सरपंच ने नशे की हालत में पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ झटका. इस दौरान एसआई की वर्दी पर लगी नेम प्लेट टूटकर गिर गई. एसआई ने सरपंच और अन्य के खिलाफ आष्टा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, जिला मुख्यालय के नजदीकी हेमा चितवलिया स्थित कुबेरेश्वर धाम में इन दिनों रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा चल रही है. भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर यातायात बाधित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है.

Advertisement

गलत दिशा में आने पर कार रोकी

उप निरीक्षक दिनेश सिंह अमलाहा डायवर्जन प्वॉइंट पर पुलिस बल और स्थानीय कोटवारों के साथ ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक चार पहिया वाहन को रोककर डायवर्ट रूट की जानकारी दी. वाहन में 4 लोग सवार थे, पीछे की सीट पर बैठा जताखेड़ा गांव का सरपंच कैलाश वर्मा गाड़ी रोकने की बात पर नाराज हो गया.

Advertisement

सरपंच बताते हुए दिखाया रौब

आरोप है कि नशे की हालत में उसने पुलिसकर्मी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कार रोकने के बारे में पूछा. उसने खुद को जताखेड़ा का सरपंच बताते हुए रौब दिखाया. उसने उप निरीक्षक दिनेश सिंह से अभद्रता की और फिर कार से उतरकर साथी के साथ मिलकर झूमा-झटकी करने लगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mining Case: रेत खनन वाली पनडुब्बी पर एक्शन करने पहुंची थीं खनिज इंस्पेक्टर, ग्रामीणों ने किया विरोध

एसआई दिनेश सिंह ने इसकी जानकारी अमलाहा चौकी पर दी, जहां तत्काल चौकी प्रभारी अजय जोझा बल के साथ पहुंचे. उन्होंने सरपंच और उसके साथी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही व्यक्ति कैलाश वर्मा और जितेंद्र वर्मा ने गालियां दी.

इस दौरान झटका-मुटकी में पुलिस अफसर की वर्दी की नेम प्लेट टूट गई और वर्दी का ऊपर का बजट टूट कर भी गिर गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Topics mentioned in this article