विज्ञापन

Mining Case: रेत खनन वाली पनडुब्बी पर एक्शन करने पहुंची थीं खनिज इंस्पेक्टर, ग्रामीणों ने किया विरोध

Sand Mafia in MP: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई में ग्रामीणों ने खलल डाला है. स्थानीय लोगों के विरोध के कारण एक्शन असफल रहा. मामला छिदगांव काछी का है जहां एक खलिहान में खड़ी पनडुब्बी मशीन पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा को विरोध का सामना पड़ा.

Mining Case: रेत खनन वाली पनडुब्बी पर एक्शन करने पहुंची थीं खनिज इंस्पेक्टर, ग्रामीणों ने किया विरोध
Mining Case: सीहोर में कार्रवाई करने पहुंची खनिज इंस्पेक्टर का विरोध

Mining Case in Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर में खनिज विभाग की कार्य़वाही के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी से रेत निकालने वाली पनडुब्बी मशीन खलिहान में खड़ी थी, जिस पर सीहोर खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. वहीं विरोध के चलते खनिज इंस्पेक्टर को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. ये मामला भैरुंदा क्षेत्र के ग्राम छिदगांव काछी का है. जहां ग्रामीणों ने जिला खनिज विभाग की कार्यवाही का विरोध किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए भैरुंदा के तहसीलदार सौरभ शर्मा को बुलाया गया था, मौके पर पहुंचकर उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की लेकिन उन्हें भी बेरंग लौटना पड़ा.

ग्रामीणों और माइनिंग इंस्पेक्टर के बीच क्या हुआ?

माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा कार्यवाही के लिए नर्मदा तट छिदगांव काछी, आंबा-बड़गांव पहुंची, इस दौरान खनिज इंस्पेक्टर की निगाह सड़क किनारे एक खलिहान में खड़ी पनडुब्बी मशीन पर पड़ी. खनिज इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया. वहीं इस बात को लेकर ग्रामीणों ने खनिज इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.

ग्रामीणों ने बताया कि यह पनडुब्बी मशीन यहीं खलिहान में लगभग पिछले 6 माह से खड़ी है, लेकिन खनिज इंस्पेक्टर उनकी इस बात पर विश्वास ना करते हुए कार्यवाही कर रही हैं. लोगों का जमावड़ा लगता देख वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. जिस पर भैरुंदा तहसीलदार सौरभ शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने  ग्रामीणों को समझाया.

इस विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया कि पनडुब्बी मशीन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. तहसीलदार सौरभ शर्मा ने कहा कि उन्होंने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : खनन माफियाओं में खौफ, ट्रेनी महिला IPS के लिए बिछाया ऐसा जाल कि चौंक गया पुलिस विभाग, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : UPI से लेन-देन का बना रिकॉर्ड! जनवरी में 23.48 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू से अधिक के 16.99 बिलियन ट्रांजैक्शन

यह भी पढ़ें : Train में चोरी करने वालों को GRP ने पकड़ा! इतने लाख रुपए का सामान बरामद, ऐसे करते थे क्राइम

यह भी पढ़ें : National Science Day: रोचक है रमन प्रभाव की कहानी! जानिए कौन थे सर CV Raman?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close