MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने नशे के हालत में खूब नौटंकी की. युवक रेल पटरी पर जाकर लेट गया, तो दूसरी तरफ प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़ी थी. ट्रेन का ड्राइवर हार्न बजा रहा था. यात्री हैरान-परेशान खड़े थे. लेकिन, युवक पर शराब का नशा इस कदर चढ़ा था कि उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं थी. बाद में पुलिस ने बहुत मशक्कत के बाद युवक को हटाया.
शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक
जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस को रुकना पड़ा
यह मामला सीहोर रेलवे स्टेशन का है. यहां पटरियों पर नशे की हालत में एक युवक लेट गया. इसी दौरान स्टेशन पर जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन भी आकर खड़ी हुई थी. युवक के पटरी पर लेटने के कारण ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन के ड्राइवर हॉर्न पर हॉर्न बजाते रहे, लेकिन युवक हटने को तैयार नहीं था. यात्रियों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार ट्रेन क्यों खड़ी है. डिब्बों में से उतरकर जब यात्रियों ने देखा तो वो भी आश्चर्य में पड़ गए.
ये भी पढ़ें :- Bus Accident: प्रयागराज जा रही बस पलटी, हादसे में चालक समेत 13 श्रद्धालु हुए घायल
पुलिस के जवानों को हुई मुश्किल
सूचना मिलने के बाद यहां जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के जवान पहुंचे, जिन्होंने नशे में धुत युवक को पटरी से हटाने का प्रयास किया. लेकिन, युवक हटने का तैयार नहीं था. वह बार-बार आकर पटरी पर लेट रहा था. शराबी युवक नौटंकी करने लगा और फिर बार-बार पटरियों पर लेट रहा था. युवक की इस हरकत से पुलिस और यात्री भी परेशान हो गए.