Bhopal MD Drugs Case: भोपाल में फिर पकड़ी गई 92 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री, 61.20 किलो MD ड्रग्स व 541.53 किलो कच्चा माल बरामद

Bhopal MD Drugs Latest News: ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में एक साथ छापेमारी की गई. इस दौरान सिंडिकेट के सात बड़े गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसके साथ ही फैक्ट्री से 541.53 किलो केमिकल और कच्चा माल बरामद किया गया है. इसके अलावा, मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो लोग रंगे भी हाथों पकड़े गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal MD Drugs News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को एक बार फिर से ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. डीआरआई ने भोपाल में अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही 92 करोड़ रुपये कीमत की 61.20 किलो MD ड्रग्स और 541.53 किलो कच्चा माल जब्त की गई है. इसके साथ ही कार्रवाई में सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में गुप्त तरीके से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. बताया जाता है कि गिरफ्तार सातों आरोपी विदेशी ड्रग सरगना के इशारे पर काम कर रहे थे. 

इस कारखाने को चारों ओर से ढक कर बनाया गया था. छापे के दौरान यहां मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो व्यक्तियों को अवैध प्रोडक्शन प्रक्रिया में लिप्त पाया गया. ऑपरेशन "क्रिस्टल ब्रेक" के तहत की गई कार्रवाई. इस ऑपरेशन में सूरत और मुंबई पुलिस ने डीआरआई का साथ दिया.

Advertisement

चार राज्यों में एक साथ छापे

ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में एक साथ छापेमारी की गई. इस दौरान सिंडिकेट के सात बड़े गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसके साथ ही फैक्ट्री से 541.53 किलो केमिकल और कच्चा माल बरामद किया गया है. इसके अलावा, मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो लोग रंगे भी हाथों पकड़े गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  MP Congress: पटवारी ने खोले पत्ते, बोले- जयवर्धन, ओंकार व प्रियव्रत जैसे दिग्गजों को इसलिए बनाया जिलाध्यक्ष

Advertisement

 कार्टेल के एक अहम सदस्य को यूपी के बस्ती से पकड़ा गया है, जो मुंबई से भोपाल तक कच्चे माल की सप्लाई देख रहा था. इसके अलावा, मुंबई में दो सप्लायर्स और ट्रांसपोर्टेशन संभालने वाले व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए भोपाल तक पैसा पहुंचाने का खेल चलता था. इसी संबंध में कार्टेल का एक करीबी साथी सूरत से भी गिरफ्तार.

यह भी पढ़ें-  MP Congress: दिग्विजय समर्थकों ने खोला मोर्चा, मोनू सक्सेना ने सौदेबाजी का लगाया आरोप