MP में बस चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, पहले बाइक को मारी टक्कर... फिर ईंट के ढेर में घुसी, चालक की मौत

Driver died due to heart attack: आगर मालवा में सवारियों से भरी एक बस के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर ईंटों के ढेर से टकरा गई. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Driver died due to heart attack in MP: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला मुख्यालय से शुजालपुर तक चलने वाली एक निजी यात्री बस के ड्राइवर को चलती बस में अचानक हार्ट अटैक आ गया. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और ईंटों के ढेर से टकरा कर रुक गई. वहीं हार्ट अटैक से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा शनिवार दोपहर को जिले के कानड़ इलाके में हुआ.

हर दिन की तरह बस लेकर चालक रईस काजी सवारियों को बैठाकर शुजालपुर के लिए निकले, लेकिन आगर से करीब 18 किलोमीटर दूर कानड़ में चालक रईस को हार्ट अटैक आ गया. कुछ बाइक को कुचलते हुए बस ईंटों के ढेर से टकराई और फिर रुक गई.

अचेत अवस्था में सीट पर था चालक

हादसा होते देख आस-पास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बस की तरफ दौड़ी तो देखा कि चालक अचेत अवस्था में सीट पर है. वहीं लोगों ने बस से ड्राइवर को बाहर निकाला और तुरंत चालक को कानड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चालक रईस काजी की उम्र 69 वर्ष बताई जा रही है.

Advertisement

बाइक और ईंट के ढेर से टकराई बस

दरअसल, आगर मालवा जिले के कानड़ में निजी यात्री बस मालवा ट्रेवल्स बड़ोद से शुजालपुर जा रही थी. ये हमेशा कि तरह कानड़ बस स्टेंड से निकलकर नलखेड़ा जोड़ चौराहे के पास पहुंची थी. तभी बस चला रहे ड्राइवर रईस काजी को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. अन्य यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले ही बस अनियंत्रित हो गई. इसके बाद बस रोड के किनारे लगी होर्डिंग और बाइक से टकराई और फिर ईंट के ढेर से लगकर रुक गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

Advertisement

रोड के किनारे खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई

बस की चपेट में आने से रोड के किनारे खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुच गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली और बस को थाने में खड़ा किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़े: Retired out vs Retired hurt: रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट क्यों चर्चाओं में? जानिए दोनों में अंतर

Topics mentioned in this article