शिवपुरी अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा ! घुसकर महिला ने लगाए जमीन हड़पने के आरोप

Shivpuri : महिला का आरोप है कि यह एग्रीमेंट फर्जी है और अस्पताल संचालक की नीयत सही नहीं है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और एग्रीमेंट की तहकीकात कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा ! घुसकर महिला ने लगाए जमीन हड़पने के आरोप

MP News in Hindi : शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में जमीन के विवाद को लेकर एक महिला ने तीन बच्चों के साथ जमकर हंगामा किया. महिला का आरोप है कि अस्पताल संचालक ने उसके पति को बहला-फुसलाकर उसके नाबालिग बेटे के नाम की जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया. महिला ने बताया कि जमीन की कीमत 32 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन एग्रीमेंट केवल 2 लाख रुपये में किया गया. महिला ने कहा कि उसका पति जुआ खेलने और शराब पीने का आदी है. इसी वजह से अस्पताल संचालक ने उसकी कमजोर स्थिति का फायदा उठाया और उसे बहला-फुसलाकर एग्रीमेंट साइन करवा लिया. महिला का ये भी कहना है कि जमीन उसके ससुर ने उसके नाबालिग बेटे के नाम की थी जिसे अस्पताल संचालक हड़पना चाहता है.

2 घंटे तक चला नॉन स्टॉप हंगामा

ये घटना शिवपुरी के सिद्धिविनायक अस्पताल की है जहां महिला ने करीब 2 घंटे तक हंगामा किया. महिला अपने तीन छोटे बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची और जोर-जोर से अपनी बात कहने लगी. इस दौरान अस्पताल के भीतर और बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.  हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने महिला को समझाकर थाने ले जाया और उसकी शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अब एग्रीमेंट की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

क्या बोला अस्पताल संचालक ?

महिला के आरोपों पर अस्पताल संचालक ने कहा कि उसे ये नहीं पता था कि एग्रीमेंट में महिला की सहमति नहीं है. उसने यह भी कहा कि अगर ऐसा है.... तो एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया जाएगा. हालांकि, नाबालिग के नाम जमीन का एग्रीमेंट कैसे हुआ ? इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

छानबीन में जुटी पुलिस

महिला का आरोप है कि यह एग्रीमेंट फर्जी है और अस्पताल संचालक की नीयत सही नहीं है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और एग्रीमेंट की तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article