घर में खून से सनी थी पत्नी-पत्नी की लाश, एक का शव बेडरूम में तो दूसरा किचन में, इलाके में डबल मर्डर से सनसनी

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में एक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पति रमेश हाके का शव बेडरूम में और पत्नी पुष्पलता हाके का शव किचन में मिला। दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल हो गई. कटंगी के वार्ड नंबर-2 में एक घर में दंपती का खून से लथपथ शव मिला है. दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं. शव थून से पूरी तरह सने हुए थे. शव की हालत ऐसी कि देखकर लगता है कि दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है. घर में पति और पत्नी का शव अलग-अलग जगहों पर मिला है.

पुलिस के अनुसार, रमेश हाके के घर पर सुबह साढ़े 8 बजे दूध वाला आया था. खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह दूध की बोतल बाहर रखकर चला गया, लेकिन पड़ोस में रहने वाले भांजे को शक हुआ. उसने देखा दूध की बोतल बाहर रखी है और मामला उठे नहीं हैं. उसने दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

उसके बाद वह खुद घर के अंदर गया तो हालात देखकर होश उड़ गए. उसने तुरंत 08:45 बजे पुलिस को सूचना दी.

बेडरूम और किचन में मिला शव

घटना की जानकारी पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचो पता चला कि रमेश हाके (65) का शव बेडरूम में खून से लथपथ पड़ा है. वहीं, पत्नी पुष्पलता हाके का शव किचन से मिला.

Advertisement

फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए. मौके पर एडिशनल एसपी भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

52 दिन पहले भी इसी तरह की हुई थी घटना

ठीक 52 दिन पहले कटंगी से 10 किलोमीटर दूर नांदीमोहगांव में भी इसी पैटर्न में घटना हुई थी. उस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में घटना से दहशत का माहौल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दबंगों ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, सिर फोड़ा... बहू ने वीडियो बनाकर बचाया, 3 आरोपी गिरफ्तार