इंदौर में कांग्रेस पार्षद की दबंगई ! पत्रकार के घर में घुसकर की मारपीट, FIR दर्ज 

Journalist assaulted in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बुधवार रात एक पत्रकार के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस (Congress) के एक पार्षद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना का कथित CCTV फुटेज सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Journalist assaulted in Indore : कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी
इंदौर (मध्यप्रदेश):

Journalist assaulted in Indore : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बुधवार रात एक पत्रकार के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस (Congress) के एक पार्षद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना का कथित CCTV फुटेज सामने आया है. खुद को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ बताने वाले जावेद खान (Javed Khan) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी (Anwar Qadri) ने अपने बारे में कुछ खबरें छापे जाने पर बुरी तरह नाराज़ हो गए. साथ ही उनसे 'सूचना का अधिकार कानून' (Right to Information Act) के तहत जानकारी मांगे जाने पर बुरी तरह से बौखला गए. इसके बाद कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने सदर बाजार (Sadar Bazar) इलाके में जावेद खान के घर में घुसकर हमला किया.

पुलिस का क्या है कहना? 

इस मामले को लेकर Assistant Commissioner of Police (ACP) विवेक सिंह चौहान (Vivek Singh Chauhan) ने बताया कि खान की शिकायत पर वॉर्ड नंबर 58 के पार्षद कादरी और उनके तीन साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से बंधक बनाने के लिए जबरन घर में घुसना), धारा 323 (मारपीट) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. चौहान ने बताया कि कादरी ने भी खान के खिलाफ फोन पर उन्हें धमकी देने के आरोप में सदर बाजार पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बुधवार रात इस कथित फोन कॉल के बाद ही विवाद हुआ.

Advertisement

CCTV फुटेज आया सामने 

घटना के कथित CCTV फुटेज में कादरी बंदूक लेकर अपने साथियों समेत खान के घर में घुसते और उनसे मारपीट करते नजर आ रहे हैं. ACP चौहान ने बताया कि इस फुटेज की जांच की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.FIR दर्ज होने के बाद कादरी ने कहा, ‘‘खान ने मुझे फोन पर अपशब्द कहे और धमकी भी दी कि मैं अपने इलाके में घूम कर तो दिखाऊं. इसके बावजूद मैं झगड़ा खत्म करने खान के घर गया था क्योंकि उनके बड़े भाई मेरे पुराने दोस्त हैं.''

Advertisement
कांग्रेस पार्षद ने दावा किया कि वह ‘‘आत्मरक्षा'' के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर खान के घर गए थे लेकिन उनका इरादा पत्रकार पर हमले का कतई नहीं था.

यह भी पढ़ें : 

** MP कैबिनेट निर्णय: PM ई-बस योजना में 6 शहरों के लिये 552 बसें, सिंचाई के लिये ₹10 हजार करोड़ से ज्यादा मिले

Advertisement



 

Topics mentioned in this article