Diwali 2025: दीपावली पर फरिश्ता बनकर आई पुलिस, गरीबों के बीच पहुंचकर बांटे उपहार

Diwali Celebration in Burhanpur: जनता और पुलिस के बीच दूरियों को कम करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में समय-समय पर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इसी क्रम में बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस का दीपावली पर्व के ठीक पहले एक सामाजिक चेहरा देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Diwali Celebration News: पुलिस आम तौर पर लोगों के बीच खौफ के पर्याय के तौर पर जानी जाती है. रक्षक कहे जाने वाले पुलिस वालों को शायद ही लोग अच्छी निगाह से देखते हो, लेकिन दिवाली से पहले बुरहानपुर में पुलिस का एक बहुत ही सराहनीय चेहरा देखने को मिला.

दरअसल, जनता और पुलिस के बीच दूरियों को कम करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में समय-समय पर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इसी क्रम में बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस का दीपावली पर्व के ठीक पहले एक सामाजिक चेहरा देखने को मिला.

पुलिस ने बच्चों के बीच बांटी मिठाइयां और किताबें

पुलिस थाना खकनार के थाना प्रभारी अभिषेक जाधव और वहां के स्टाफ ने खकनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिडियामाल गांव पहुंचकर बच्चों के बीच दीपावली मनाई. पुलिस के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच दीपावली मनाई गई. इस अवसर पर बच्चों को कॉपी किताबों के वितरण के साथ-साथ मिठाई और उपहार भी दिए गए.

यह भी पढ़ें- मातम में बदली दीपावली की खुशियां; हादसे का शिकार हुए भाई-बहन, युवक की मौत

इस बीच गांव के एक दिव्यांग व्यक्ति को पुलिस की ओर से किराना दुकान से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई. साथ ही गांव के असहाय माता-पिता को मिठाइयां और दीपावली उपहार प्रदान किए गए. इस अवसर पर ग्रामीणों ने पुलिस के इस संवेदनशील पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द और विश्वास संबंध को और मजबूत करना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा; ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, मौके पर मौत, 2 घायल