MP के इस जिले में 'डबल' दिवाली ! पुलिस की एक मदद से खिले लोगों के चेहरे

Diwali 2024 : दिवाली से कुछ रोज़ पहले छिंदवाड़ा के लोगों के लिए यह एक तोहफे जैसा है. पुलिस की इस मदद से लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP के इस जिले में 'डबल' दिवाली ! पुलिस की एक मदद से खिले लोगों के चेहरे

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पुलिस और सायबर सेल की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की. उन्होंने गुम हुए 251 मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों को लौटाए. इन मोबाइल की कुल कीमत 42 लाख 66 हजार रुपये है. SP मनीष खत्री ने बताया कि जिले के अलग-अलग इलाकों में कई लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायतें की थीं. सायबर सेल की टीम ने इन मोबाइलों को ट्रेस करने का काम शुरू किया और तकनीकी सहायता से इन्हें खोज निकाला. जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे... वे बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि मोबाइल खोने के बाद उन्हें नया मोबाइल खरीदना पड़ा था... लेकिन अब उनका पुराना मोबाइल मिल गया है जिससे उन्हें खुशी और राहत महसूस हो रही है. लोगों ने पुलिस के इस काम की तारीफ की है.

मालिकों को सौंपे गए फोन

ये सभी फोन जिले के अलग-अलग इलाकों से गुम या फिर चुरा लिए गए थे. दिवाली से कुछ रोज़ पहले छिंदवाड़ा के लोगों के लिए यह एक तोहफे जैसा है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया है. पुलिस ने इन मोबाइलों को जब्त करते हुए उनके असली मालिकों को दे दिया है. मोबाईल पाकर लोगों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखने को मिली. इस कवायद में कई लोग ऐसे भी थे जो अपने गुम चोरी किए गए फोन के वापिस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

दिवाली पर मिला तोहफा

पुलिस कंट्रोल रूम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें SP, ASP और सायबर सेल की टीम ने बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए. मोबाइल पाने वालों में शासकीय कर्मचारी, प्राइवेट जॉब वाले, व्यापारी, विद्यार्थी, ऑटो चालक, किसान और कई घरेलू महिलाएं शामिल थीं. दिवाली के मौके पर अपना गुम हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

Topics mentioned in this article