वाहवाही लूटने के लिए अफसरों ने सीएम के हाथों करवा दिया लोकार्पण, अब आधे-अधूरे कॉलेज भवन पर उठ रहे सवाल?

Half College Building Inauguration: करीब दो साल पहले अधिकारियों ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों आधे-अधूरे कॉलेजभवन का लोकार्पण करवा दिया गया था, लेकिन दो साल बाद भी भवन का काम अधूरा पड़ा है. हालत ये हुआ कि ABVP को बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Question raised over inauguration of half-finished building in dindori

College Building Inauguration: डिंडौरी जिले में अधिकारियों के कारनामे अक्सर सरकारों के लिए फजीहत बन जाती हैं. ऐसा ही एक मामला डिंडोरी जिले में हुए एक कॉलेज भवन के निर्मा से जुड़ा है. अधिकारियों ने वाहवाही लूटने के इरादे से आधे-अधूरे बने कॉलेज भवन का लोकार्पण तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान से करवा दिया, लेकिन अभी तक अधूरे कॉलेज का भवन पूरा नहीं हुआ है.

करीब दो साल पहले अधिकारियों ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों आधे-अधूरे कॉलेज भवन का लोकार्पण करवा दिया गया था, लेकिन दो साल बाद भी भवन का काम अधूरा पड़ा है. हालत ये हुआ कि ABVP को बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-Minor Girl Raped Thrice: छात्रा के रूह कंपा देने वाले खुलासे के बाद धरे गए तीनों हैवान, नाबालिग से बारी-बारी से किया था दुष्कर्म

अफसरों और क्षेत्रीय नेताओं वाहवाही लूटने के लिए जल्दबाज़ी में कराया भवन का लोकार्पण

मामला समनापुर जनपद मुख्यालय में बन महाविद्यालय भवन है. करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कॉलेज भवन को तैयार होने में अभी वक्त है, लेकिन अफसरों और क्षेत्रीय नेताओं वाहवाही लूटने के लिए जल्दबाज़ी सीएम के हाथों उसका लोकार्पण करवा दिया, जबकि बिल्डिंग का निर्माण अभी आधा-अधूरा हुआ है. 

दो साल पहले पूर्व बीजेपी सीएम के हाथों आधे-अधूरे कॉलेज भवन का कराया गया लोकार्पण 

गौरतलब है करीब दो साल पहले महज़ वाहवाही लूटने के लिए अधिकारियों ने तत्कालीन सीएम  शिवराज सिंह चौहान के हाथों आधे-अधूरे महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करवा दिया गया था, लेकिन दो साल बाद भी भवन का काम अधूरा ही पड़ा है. आज हालत ये हैं कि छात्र संगठन ABVP को अपनी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'

बीते 2 अगस्त को छात्रों ने ABVP के बैनर तले कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया. छात्रों ने सीएम के हाथों आधे-अधूरे कॉलेज भवन का लोकार्पण कराने के लिए अधिकारियों औरक क्षेत्रीय नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.

ये भी पढ़ें-Viral Video: क्लास में पढ़ने के बजाय फील्ड में घास काटते नजर आए छात्र, वायरल हुआ वीडियो

कॉलेज के सैकड़ों छात्र आज भुगत रहे हैं महाविद्यालय भवन के लोकार्पण का खामियाज़ा

रिपोर्ट के मुताबिक समनापुर में कॉलेज भवन के निर्माण के लिए 6 करोड़ 17 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन अफसरों और बीजेपी नेताओं के दबाव में अधूरे भवन को उच्च शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया. नतीजा यह हुआ कि 600 से ज़्यादा छात्रों को आज भी पुराने सरकारी भवन में पढ़ाई करनी पड़ रही है, जहां सुविधाओं का नामोनिशान नहीं है. 

संघर्षरत छात्रों का आरोप है कि कॉलेज भवन के निर्माण में अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया

छात्रों का आरोप है की महाविद्यालय भवन के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ, क्योंकि इस्तेमाल से पहले ही दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. वे जांच और जल्द नए भवन में कक्षाएं शुरू करने की मांग कर रहे हैं, वरना आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. मामले पर क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से  जवाब देने के बजाय बगलें झांकते नज़र आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-माफिया कंटेनर में छुपाकर ले जा रहे थे करोड़ों की अंग्रेजी शराब, पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब