Mysterious Sound: डिंडौरी में कई KM तक रहस्यमयी आवाजों की गूंज, इलाके में दहशत का माहौल

Dindori Mysterious sound: डिंडौरी जिले के मिंगडी गांव में रहस्यमयी तेज आवाज से दहशत का माहौल है. ये आवाजें क्यों आ रही हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन ग्रामिणों ने आवाज सुनने की पुष्टि की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mysterious sound in Dindori: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां गुरुवार की रात अचानक बड़ी तेज रहस्यमयी आवाज सुनी गई. जिसके बाद से लोग दहशत में हैं. आखिर ये आवाजें आ क्यों रही हैं...? इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन क्षेत्र के लोग आवाज सुनने यहां पहुंच रहे हैं. वहीं गांव के आस-पास के लोगों ने आवाज सुनने की पुष्टि की है. यह मामला डिंडौरी जिले के मिंगडी गांव का है. 

इस गांव में आ रही रहस्यमयी आवाज

ग्रामीणों ने दावा किया है कि रात तीन बजे से अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिसके बाद से चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है और ग्रामीणों का हुजूम आवाज सुनने के लिए मिंगडी गांव पहुंच रहे हैं. 

लोगों को हो रही हैरानी 

ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार रात करीब तीन बजे से लगातार अजीबोगरीब आवाजें गांव में गूंज रही हैं,  जिसे सुनने के लिए न सिर्फ मिंगडी बल्कि आसपास के गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, जिस झाड़ी के पास यह अजीबोगरीब आवाज सुनाई दे रही है वहां किसी ग्रामीण ने विशाल अजगर को भी देखने का दावा किया है. 

आखिर क्यों आ रही हैं ये आवाजें?

वहीं गांव के बुजुर्ग लोग इस अजीबोगरीब आवाज को देवीय प्रकोप मान रहे हैं. बता दें कि झाड़ी के पास आ रही तेज आवाज काफी दूर तक सुनाई दे रही है, जिससे ग्रामीण दशहत में हैं. हालांकि खबर लिखने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

Advertisement

एनडीटीवी की टीम इस मामले में शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय के भूगोल विषय के प्रोफेसर जगतराम झारिया से बात की. प्रोफेसर जगतराम झारिया ने बताया कि मिंगडी गांव के जिस स्थान से ये आवाज सुनाई दे रही है, वहां काली मिट्टी है. काली मिट्टी की वजह से शुरुआती बारिश के दौरान अक्सर इस प्रकार की आवाजें सुनाई देती हैं. सामान्य तौर पर इसे भूगर्भीय हलचल बताया है. उन्होंने कहा कि जिस जगह से ये आवाज़ें सुनाई दे रही है वहां अजगरों का भी निवास स्थान है. 

ये भी पढ़े: MP Rain: मध्य प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश ! इन 43 जिलों में भी गिरेगा पानी, IMD ने दी चेतावनी

Advertisement
Topics mentioned in this article