डिंडोरी में मनरेगा की 51 महिला मजदूर ट्रांसजेंडर, सरकारी रिकॉर्ड में बड़ी लापरवाही, जानें मामला   

Dindori News: इस गलती सुधारने के लिए ग्राम पंचायत ने जनपद पंचायत कार्यालय से पत्राचार भी किया, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद सुधार नहीं किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MGNREGA in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां की ग्राम पंचायत मड़ियारास में मनरेगा योजना के तहत पंजीकृत 51 महिला मजदूरों को सरकारी वेबसाइट पर ट्रांसजेंडर दर्ज कर दिया गया. जिन महिला मजदूरों की पहचान ही बदल दी गई, उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.

इस बड़ी प्रशासनिक लापरवाही का खुलासा तब हुआ, जब बीते वर्ष ग्राम पंचायत में आधार कार्ड फीडिंग का कार्य किया जा रहा था. मड़ियारास ग्राम पंचायत के रोज़गार सहायक गोवर्धन सिंह ठाकुर के अनुसार, उनकी पदस्थापना से पहले जॉब कार्ड निर्माण के दौरान जेंडर कॉलम में हुई त्रुटि के कारण 51 महिला मज़दूर ट्रांसजेंडर श्रेणी में दर्ज हो गईं.

इससे भी बड़ी बात यह है कि इस गलती सुधारने के लिए ग्राम पंचायत ने जनपद पंचायत कार्यालय से पत्राचार भी किया, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद सुधार नहीं किया गया. जिन महिला मजदूरों की पहचान सरकारी रिकॉर्ड में बदल गई है, उन्हें इस गंभीर चूक की कोई जानकारी तक नहीं दी गई.

महिलाओं ने जताई नाराजगी 

NDTV की टीम ने मड़ियारास गांव पहुंचकर ऐसी कई महिला मजदूरों से बातचीत की, जो कागजों में ट्रांसजेंडर हैं. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी की जानकारी नहीं थी. बातचीत में महिलाओं ने इसे लेकर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द इसमें सुधार की मांग की.    

Advertisement

जल्द सुधार किया जाएगा 

मामले को लेकर NDTV ने कलेक्टर अंजू पवन सिंह भदौरिया से संपर्क किया. बातचीत में उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही माना और जल्द से जल्द सुधार कराने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article