Dindori: गाड़ासरई ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजनाएं, अब सरपंच और सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई

Madhya Pradesh News: शिकायतकर्ता का आरोप है कि फर्जी बिल लगाकर धड़ल्ले से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. वहीं शिकायत के बाद एसडीएम रामबाबू देवांगन ने ग्रामपंचायत गाड़ासरई के सरपंच और सचिव के खिलाफ जांच के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Corruption in Dindori: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी (Dindori) जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद भी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार (Corruption) का खेल जारी है. ताजा मामला ग्राम पंचायत गाड़ासरई से आया है. यहां जांच के दौरान सरकारी राशि का दुरुपयोग (Misuse of government funds) करने समेत भारी अनियमितताएं पाई गईं हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर बजाग SDM रामबाबू देवांगन ने ग्रामपंचायत गाड़ासरई के सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की मिली थी शिकायत

दरअसल, डिंडोरी जिले के ग्रामपंचायत गाड़ासरई में व्याप्त अनियमितताओं और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत बजाग एसडीएम से की गई थी. शिकायतकर्ता सनी साहू नेअपनी शिकायत में कहा था कि ग्रामपंचायत गाड़ासरई के सरपंच और सचिव द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में नियम-कानून को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

SDM ने जांच के दिए आदेश

शिकायतकर्ता का आरोप है कि फर्जी बिल लगाकर धड़ल्ले से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. शिकायत के बाद एसडीएम रामबाबू देवांगन ने जांच के निर्देश दिए.

सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा

जांच के दौरान सरकारी राशि का दुरुपयोग किए जाने समेत अन्य गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है. इसके बाद एसडीएम ने जांच रिपोर्ट जिलापंचायत कार्यालय को भेज दी. साथ ही ग्रामपंचायत गाड़ासरई के सरपंच के खिलाफ धारा 40 और सचिव के खिलाफ धारा 92 के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

Advertisement

ये भी पढ़े: शिवराज सिंह का अमेरिका पर तंज, बोले- 'कुछ देशों ने पहले भारत पर कृषि बाजार खोलने का दबाव बनाया, फिर…'

ये भी पढ़े: धार-पीथमपुर में RTO की बड़ी कार्रवाई, वाहन शोरूम मारुति डीलर रुक्मणी मोटर्स और होंडा टू-व्हीलर डीलर राधा होंडा सील

Advertisement

ये भी पढ़े:Mahtari Vandan Yojana से वंचित महिलाओं के लिए आज आखिरी मौका, ऐसे जुड़वा सकते हैं महतारी वंदन योजना में आप नाम

ये भी पढ़े:भिंड में 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' बना जानलेवा, फ्यूल देने से मना किया था तो बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पंप मालिक घायल

Advertisement
Topics mentioned in this article