Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी (Dindori) जिले में अमृत सरोवर योजना (Amrit Sarovar Yojana) पूरी तरह से भ्रष्टाचार (Corruption) की भेंट चढ़ गई है. अमृत सरोवर योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा जिले में 102 सरोवरों का निर्माण कराया गया है और खास बात यह है कि एक सरोवर के निर्माण में चालीस से साठ लाख रुपये खर्च होना दर्शाया गया है. सरोवर निर्माण के नामपर सिर्फ ढांचा खड़ा कर दिया गया है, वहीं अधिकांश सरोवरों में एक बूंद पानी का भी संरक्षण नहीं किया जा सका है. जल संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये फूंकने के बाद भी सरोवर पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं. देखिए अमरपुर के रमपूरी गांव से NDTV की रिपोर्ट.
कहां का है मामला?
अमरपुर जनपद के रमपुरी ग्रामपंचायत में करीब दो साल पहले ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत चालीस लाख रुपये की लागत से सरोवर का निर्माण कराया गया था, लेकिन सरोवर के निर्माण में इस कदर भ्रष्टाचार किया गया कि सरोवर में एक बूंद पानी का भी संरक्षण नहीं किया जा सका है.
Dindori News: ऐसा है अमृत सरोवर का हाल
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जिस सरोवर के अंदर पानी भरा होना चाहिए था वहां चना,गेंहू और मटर की फसल लहलहा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक़ सरोवर निर्माण के नामपर सिर्फ़ ढांचा खड़ा कर दिया गया है और अफ़सरों ने योजना की राशि का बंदरबांट कर लिया है.
NDTV ने दिखाया था ये भी कारनामा
हाल ही में NDTV ने शहपुरा जनपद के ग्रामपंचायत ढोंढा में चालीस लाख रुपये की लागत से बने अमृत सरोवर की खबर दिखाई थी, जहां सूख चुके सरोवर के अंदर टेनिस बॉल क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था. साथ ही हमने शहपुरा के ही बड़झर गांव में करीब साठ लाख रुपए की लागत से बने सूखे सरोवर में सब्जियों की खेती की तस्वीरें भी NDTV पर दिखाई थी. इसपर संज्ञान लेते हुए जिले की नवागत कलेक्टर नेहा मारव्या ने अमृत सरोवर योजना के तहत बने सभी सरोवरों की जांच के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. अब देखना यह है कि कलेक्टर के आदेश को अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं और आने वाले दिनों में क्या कार्यवाही होती है.
यह भी पढ़ें : Dindori News: ऐसे कैसे बचेंगे अमृत सरोवर, भ्रष्टाचार ने सुखा दिया तालाब, अब हो रही खेती, उग गईं फसलें
यह भी पढ़ें : WPL 2025: आज से मैदान में दहाड़ेंगी 'शेरनियां', पहले मुकाबले GG Vs RCB का रोमांच! MP की पूजा लीग से बाहर
यह भी पढ़ें : OBC Reservation in MP: 27% OBC आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार, कांग्रेस ने किया पलटवार
यह भी पढ़ें : Pulwama Attack: Black Day of India पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर PM ने कहा- शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे