Dindori Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी (Dindori) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां पर हुए भीषण सड़क (MP Road Accident) हादसे में करीब 14 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि यहां यात्रियों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलट गया जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पचताल पहुंचाया था, ये हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों कीं मौके पर ही जान चली गई.
बड़झर घाट में हुआ है ये हादसा
ये हादसा डिंडोरी के बड़झर के घाट इलाके में हुआ है. घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जिला प्रशासन ने इस हादसे में 14 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.
सीएम ने दिए जिला प्रशासन को निर्देश
प्नदेश के सीएम मोहन यादव ने इस हादसे के बाद ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इस हादसे के बाद घायलों और मृतक के परिजनों से मिलने कैबिनेट मंत्री मंत्री श्रीमती डिंडोरी पहुंच रहीं हैं. इस घटना के बाद देश की राष्ट्रपति मुर्मू ने भी अपनी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों को भेजी हैं. वहीं पीएमओ की तरफ से भी शोक संवेदनाएं भेजी गई हैं.