Dindori Accident: MP के डिंडौरी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की हुई मौत, कई घायल

MP Dindori Accident: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है. वहीं इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dindori Road Accident: सड़क हादसे में 14 लोगों ने गंवाई अपनी जान

Dindori Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी (Dindori) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां पर हुए भीषण सड़क (MP Road Accident) हादसे में करीब 14 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि यहां यात्रियों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलट गया जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पचताल पहुंचाया था, ये हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों कीं मौके पर ही जान चली गई.

बड़झर घाट में हुआ है ये हादसा

ये हादसा डिंडोरी के बड़झर के घाट इलाके में हुआ है. घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जिला प्रशासन ने इस हादसे में 14 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.

Advertisement

सीएम ने दिए जिला प्रशासन को निर्देश

प्नदेश के सीएम मोहन यादव ने इस हादसे के बाद ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें Patwari Bharti: जीतू पटवारी ने उठाए पटवारी भर्ती परीक्षा पर कई सवाल, कहा, "एक परीक्षा केंद्र से 10 में से 7 टॉपर कैसे"

Advertisement


इस हादसे के बाद घायलों और मृतक के परिजनों से मिलने कैबिनेट मंत्री मंत्री श्रीमती डिंडोरी पहुंच रहीं हैं. इस घटना के बाद देश की राष्ट्रपति मुर्मू ने भी अपनी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों को भेजी हैं. वहीं पीएमओ की तरफ से भी शोक संवेदनाएं भेजी गई हैं.

Advertisement

Topics mentioned in this article