'सरदार पटेल से दिग्विजय की तुलना...' एक तस्वीर के साथ पोस्ट, BJP के दिग्गजों का कांग्रेस नेता के लिए बदला नजरिया

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पोस्ट को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनके समर्थन में आ गए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-  लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन सच कहने का साहस भी होना चाहिए जो हर किसी में नहीं होता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पोस्ट के समर्थन में आए भाजपा के दिग्गज नेता.

कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ करने के बाद भाजपा नेताओं का नजरिया उनके लिए बदल गया है. भाजपा नेता उनकी तारीफ कर रहे हैं, साथ उन्हें पार्टी में आने का न्योता भी दे रहे हैं.   

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा Quora site पर मुझे यह चित्र मिला. बहुत ही प्रभावशाली है. किस प्रकार RSS का जमीनी स्वयं सेवक व जनसंघ और भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना. यह संघटन की शक्ति है. उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की थी वो पीएम नरेंद्र मोदी है. दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट से भाजपा खुश हो गई. हालांकि, कांग्रेस नेता इससे असहज नजर आए.

Unique Initiative: फूल-मालाओं से दूरी, पेन-कॉपी से स्वागत... MP के पूर्व गृह मंत्री की अनोखी पहल, खूब हो रही सराहना

दिग्विजय की सरदार पटेल से तुलना  

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पोस्ट को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनके समर्थन में आ गए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-  लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन सच कहने का साहस भी होना चाहिए जो हर किसी में नहीं होता. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तारीफ करके अपने साहसी होने का परिचय दिया है. हालांकि, इससे दिल्ली दरबार में उनके नंबर अवश्य कम हुए होंगे, पर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के अंदर 50 के दशक के नेता सरदार पटेल और अन्य नेताओं की उस परम्परा पर चलने का काम किया है जो सच कहने की हिम्मत रखते थे. यही लोकतंत्र की असली खूबसूरती है. 

Advertisement

MP weather UPdate: घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी, कल्याणपुर सबसे ठंडा, न्यू ईयर से पहले स्कूलों में विंटर वेकेशन

सीएम मोहन यादव बोले- आइए भाजपा में स्वागत है  

दिग्विजय सिंह के पोस्ट से खुश होकर सीएम मोहन यादव ने उन्हें पार्टी का शामिल होने का न्योता दे दिया. इंदौर में एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा है ही इस लायक कि उसकी तारीफ की जाए. ‘‘दिग्विजय सिंह जी को बधाई. आइए, भाजपा में आपका स्वागत है.' एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर... 

Advertisement