Digvijaya Singh Assets: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने राजगढ़ लोकसभा सीट (Rajgarh Lok Sabha Seat) से नामांकन दाखिल किया. मंगलवार, 16 अप्रैल को नामांकन के साथ दिग्विजय सिंह ने अपनी संपत्ति का भी उल्लेख किया, जिसमें पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में बदलाव हुआ है.
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने अपनी और पत्नी अमृता राय की आय और संपत्ति का ब्योरा दिया है. अधिकारी को सौंपे गए इस ब्योरे में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की संपत्ति में कमी आई है, जबकि उनकी पत्नी अमृता राय की संपत्ति बढ़ गई है.
दिग्विजय सिंह और पत्नी के पास अचल संपत्ति 20.21 करोड़ रुपये
ब्योरे के मुताबिक, दिग्विजय सिंह और अमृता की कुल चल संपत्ति 8.78 करोड़ रुपये. इनमें से कैश 6.47 लाख रुपये, अकाउंट में 28.09 लाख, विरासत के खाते में 12.91 लाख, खुद की चल संपति 6.64 करोड़ रुपये, विरासत चल संपति 2.14 करोड़ है. वहीं अचल संपत्ति 20.21 करोड़ रुपये हैं. जिसमें से विरासत की कृषि भूमि 5.87 करोड़, आवासीय 10.86 करोड़ आदि है.
दिग्विजय सिंह के पास पिछले 5 सालों में 2 लाख रुपये कैश भी बढ़ा है. साल 2020 में दिए गए ब्योरे में उन्होंने खुद के पास 4.70 लाख और अब 6.47 लाख रुपये नकदी बताए हैं. वहीं पत्नी अमृता के नाम पहले कृषि भूमि नहीं थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के समय पेश किए गए ब्योरे में उनके नाम 3.58 करोड़ रुपये की कृषि भूमि है. इसमे अलावा दिग्विजय सिंह के पास 6,90,000 रुपये की 100 ग्राम सोने का आभूषण और 1 लाख का 2000 ग्राम चांदी का आभूषण और बर्तन है. दिग्विजय के पास खुद की कोई कार नहीं है.
पूर्व सीएम पर एक करोड़ और पत्नी पर 5 करोड़ से ज्यादा का कर्ज
राजगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर बैंक का 4200 लाख रुपये कर्ज है, जबकि उनकी पत्नी अमृता राय सिंह पर 86 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है. इसी तरह दूसरे कर्ज का भी उल्लेख शपथ पत्र में किया गया है, जिसमें एक करोड़ 17 लाख 37,000 की देनदारी दिग्विजय सिंह की है, जबकि उनकी पत्नी की देनदारी 4 करोड़ 29 लाख 44,000 की है.