GenZ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की यह बात मानेगा? इंदौर में SIR और नागरिकता पर क्या बोल गए

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने का समय आ गया है, इसके लिए युवाओं, खासकर GenZ को आगे आना होगा. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव आयोग को बचाने के लिए रिटायर्ड अफसरों से दस्तखत करा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Digvijaya Singh: इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय ने भाजपा पर बोला हमला. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के इंदौर में रेसीडेंसी कोठी पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही GenZ से संविधान को बचाने का आग्रह किया. 

महिलाएं तैयार होने में क्यों लगाती हैं समय? पुरुष हैं तो अभी सुन ले ये जवाब, फिर कभी नहीं मारेंगे ताना

चुनाव आयोग को बचाने की कोशिश का आरोप

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग की छवि बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए 272 रिटायर्ड अफसरों के दस्तखत कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि इनमें रिटायर्ड जज, IAS और IPS अधिकारी शामिल हैं, जिनमें कई भाजपा से जुड़े हैं और कुछ का नाता RSS से है. उन्होंने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने का समय आ गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 26 नवंबर को देशभर में संविधान बचाने के लिए जनचर्चा और बैठकों के निर्देश दिए हैं.  

Chicken Biryani: भाजपा नेता ने 40 रुपये में खाई चिकन बिरयानी, तबीयत बिगड़ी तो दुकान पर पड़वा दिया 'छापा'!

अभी वोट छीन रहे, फिर नागरिकता भी छीन लेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग द्वारा लागू किए जा रहे SIR सिस्टम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के जरिए लोगों के वोट हटाए जा रहे हैं. वोट छीने जा रहे हैं,  आगे चलकर नागरिकता भी छीन लेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची मनमाने तरीके से तैयार की जा रही है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है.

Advertisement

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोला झोली का राज, निकली हनुमानजी की दो मूर्तियां, एक 140 साल पुरानी; विदेश से कनेक्शन

GenZ से किया आगे आने का आग्रह 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि GenZ संविधान बचाने के लिए आगे आएं. इंदौर में भी नेपाल की तरह मजबूत जनआंदोलन की जरूरत है. 

Advertisement

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

Topics mentioned in this article