"जुआ-सट्टा भी बंद होना चाहिए", शराबबंदी पर बोले दिग्विजय सिंह, गिनवाए राजनीति के पांच सूत्र

MP News in Hindi : ज़्यादातर लोग भारतीय जनता पार्टी का नाम लेकर आगे आ जाते हैं. परिवहन मंत्रालय का उदाहरण सभी ने देखा है. सात-आठ साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने वाले एक सिपाही के पास 54 किलो सोना और करोड़ों की नगदी पाई गई, लेकिन आज तक वो गिरफ्तार नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइल फोटो

Digvijay Singh on Liquor Ban : शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इंदौर प्रेस क्लब में "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में शामिल हुए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कई सवालों के जवाब दिए. दिल्ली चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. नतीजे 8 तारीख को मालूम हो जाएंगे. इंदौर में भाजपा पार्षदों की लड़ाई और कांग्रेस की चुप्पी पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह भाजपा की आपसी लड़ाई है. अगर कोई निर्दोष या गरीब मारा जाता, तो कांग्रेस आवाज उठाती. भाजपा की लड़ाई कांग्रेस क्यों लड़ेगी?

❝ विपक्ष की भूमिका जितनी सक्षम हो सकती है, उतनी होनी चाहिए. ❞

दिग्विजय सिंह ने आगे जहां तक यूनियन कार्बाइड के वेस्ट की बात है, यह लगभग 40 सालों से भोपाल में पड़ा हुआ है और इन वर्षों में कोई नया मामला सामने नहीं आया. जिन लोगों को गैस का असर हुआ था, वे ही इस केस में जुड़े रहे. इस मिट्टी का वहां क्या असर रहा? ये जांच का विषय रहा है. इसे इतना बड़ा "मुद्दा" क्यों बनाया गया, ये समझ नहीं आया. उस मिट्टी को पीथमपुर लाने की क्या जरूरत थी? उसे वहीं दबाकर खत्म किया जा सकता था. हालांकि मुझे जानकारी मिली है कि वह जमीन बहुत कीमती है, इसलिए उसे खाली कराने का काम शुरू हुआ.

Advertisement

जीतू पटवारी के बयान पर क्या बोले ?

चुनाव के दौरान जीतू पटवारी के बयान, जो काफी वायरल हुआ, पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस विषय में जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था, "पार्टी गई तेल लेने, मुझे देखकर वोट दो. " बजट पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि सबका यही मत है कि GST में मल्टी-स्लैब प्रणाली कभी सफल नहीं हो सकेगी. या तो सिंगल स्लैब होनी चाहिए या डबल, इससे ज्यादा नहीं. "वन नेशन वन इलेक्शन" किसी भी संघीय संविधान में संभव नहीं, क्योंकि पांच साल के लिए सरकार चुनी जाती है. जहां बहुमत खत्म होगा, वहां मध्यावधि चुनाव की जरूरत पड़ेगी. इसे कैसे संभव करेंगे?

Advertisement

शराबबंदी को लेकर कहा ये

शराबबंदी के कई प्रयोग हुए हैं. भारत में गुजरात और बिहार में यह लागू हुआ, लेकिन सबसे आसान होम डिलीवरी इन दोनों जगहों पर ही हो रही है. जहां तक धार्मिक स्थानों की बात है, हम इन जगहों का सम्मान करते हैं. लेकिन शराबबंदी के साथ जुआ-सट्टा भी बंद होना चाहिए. मैं भी 10 साल तक मुख्यमंत्री रहा. जब भी कोई शिकायत आती थी, तो शिकायत जिनके खिलाफ हो, उनसे जांच नहीं करवाई जाती थी. जहां भी भ्रष्टाचार का मामला आया, हमने कार्रवाई करवाई और जांच करवाई.

Advertisement

पूर्व CM ने उठाए ये सवाल

क्या इंदौर में भ्रष्टाचार नहीं है? नगर निगम और प्रशासन में मौजूद किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कभी कार्रवाई हुई है? क्या यहां के राजस्व रिकॉर्ड में अफरा-तफरी नहीं हुई है? सरकारी जमीन बड़े बिल्डर्स के पास पहुंच गई. क्या इसकी जानकारी किसी को नहीं? उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

बैलेट पेपर से हो चुनाव

चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए क्योंकि हर वोटर का संवैधानिक अधिकार है कि जहां वह चाहे, वहां वोट डाले. उसकी पूरी गिनती हो और जिसे वोट डाला जाए, उसे ही मिले. ये तीन मौलिक अधिकार हैं, जो EVM में नहीं हैं. हमारी लड़ाई अदालत में जारी है.

राजनीती के पांच सूत्र

संपर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य और सकारात्मक सोच—राजनीति के ये पांच सूत्र हैं. कांग्रेसी अगर इनका पालन करें, तो चुनाव दोबारा जीत सकते हैं. आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीति अलग है.

आज देश में गरीब की गरीबी बढ़ रही है और अमीर की अमीरी. महंगाई बढ़ रही है. मजदूर की मजदूरी नहीं बढ़ी. सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं और निजी अस्पतालों में दवाइयां महंगी हैं. पटवारी के चयन में टॉपर से मध्य प्रदेश की राजधानी पूछने पर भी सही जवाब नहीं मिला. लिखित परीक्षा में नंबर अच्छे नहीं थे, फिर भी इंटरव्यू में टॉप किया. जो अयोग्य लोगों को पद दिए गए, उनके बारे में मैं बस इतना कहूंगा कि डबल इंजन सरकार में किसी भ्रष्ट अधिकारी पर अगर कार्रवाई हुई हो, तो मुझे बताइए.

ये भी पढ़ें :

• ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! MP में राज्य मंत्री विष्णु राजौरिया का ऐलान

 सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें

 BJP विधायक के बेटे की शादी में एक की जगह 61 दुल्हनें हुई विदा ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे 

इंदौर अब भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है, जहां भ्रष्टाचार चरम पर है और कोई सुनने वाला नहीं. भोपाल का मास्टर प्लान 1995 के बाद आया ही नहीं, क्योंकि वहां अवैध कॉलोनियों का धंधा किया जा रहा है. ज़्यादातर लोग भारतीय जनता पार्टी का नाम लेकर आगे आ जाते हैं. परिवहन मंत्रालय का उदाहरण सभी ने देखा है. सात-आठ साल की सेवा के बाद इस्तीफा देने वाले एक सिपाही के पास 54 किलो सोना और करोड़ों की नगदी पाई गई, लेकिन आज तक वो गिरफ्तार नहीं हुआ.