बीजेपी ने जो शिवराज के साथ किया, मुझे बहुत बुरा लगा... दिग्विजय सिंह के बेटे ने जताया दुख!

जयवर्धन सिंह ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह का व्यवहार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ किया है, मुझे बहुत बुरा लगता है. वह ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिनके दम पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जीत हासिल की है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ

Congress MLA Jaivardhan Singh : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 16वीं विधानसभा (MP Assembly) का पहला सत्र सोमवार 18 दिसंबर से शुरू हुआ. 21 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बेटे और राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के दम पर ही राज्य में सत्ता हासिल की है. 

शपथ लेने के बाद पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा विपक्ष के तौर पर मुद्दे उठाने का काम करती रहेगी.' उन्होंने कहा कि जिस तरह के फैसले मुख्यमंत्री बनते ही डॉ मोहन यादव ने लिए हैं, उनका कोई औचित्य नहीं बैठता है. ये पूरी तरह गलत हैं. आप बाल महिला के विकास को छोड़कर दूसरी बातें कर रहे हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : नए साल में ग्वालियर से नई हवाई सेवाएं, दिल्ली-बेंगलुरू के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स

'शिवराज के साथ जो हुआ, बहुत बुरा लगा'

जयवर्धन सिंह ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह का व्यवहार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ किया है, मुझे बहुत बुरा लगता है. वह ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिनके दम पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जीत हासिल की है. लेकिन बीजेपी को उनकी कोई फिक्र नहीं है. अभी तक उनकी जिम्मेदारी तय नहीं हुई है. कमलनाथ का आज सदन में नहीं आना किसी कारण से BJP को मुद्दा क्यों लगता है, ना जाने.'

Advertisement

यह भी पढे़ं : HC जज की गाड़ी छीनकर मरीज को अस्पताल ले गए थे ABVP के छात्र, 8 दिन बाद मिली जमानत

Advertisement

'लड़ने वालों के लिए चार लोग काफी हैं'

कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने कहा, 'बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द होता है. विधानसभा में विपक्ष के तौर पर हम कई मुद्दे उठाएंगे.' उन्होंने कहा कि कमलनाथ विदेश गए थे. उनको मालूम नहीं था कि अभी विधानसभा का सत्र है. हमारे विधायक कम हैं तो क्या हुआ. लड़ने वालों के लिए, मुद्दे उठाने वालों के लिए सिर्फ चार लोग ही काफी है. हमारी शक्ति इससे कतई कम नहीं होगी.

Topics mentioned in this article