'EVM कह रहा है भाजपा को वोट दो', हरियाणा चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह ने EVM मशीन पर खड़े किए सवाल

Digvijay Singh on EVM Machine: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक में EVM मशीनों को लेकर बड़े सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि वह साल 2003 से ही ईवीएम के विरोध में रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
D

MP News: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और राजसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कार्यकर्ताओं की बैठक में EVM मशीन पर खुलासा करते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, 'जनता कह रही हैं कांग्रेस को वोट दो, लेकिन ईवीएम का सॉफ्टवेयर (EVM Software) कह रहा है नहीं, भाजपा को वोट दो.' दिग्विजय ने हरियाणा (Haryana) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम पर आरोप लगाया कि इसके साफ्टवेयर के साथ बड़े स्तर पर घालमेल की जाती है.

2003 से कर रहा हूं विरोध-दिग्विजय

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं 2003 से ईवीएम का विरोधी हूं. मैं मिथ्या पर बात नहीं करता हूं. मेरे पास जब तथ्य आते हैं तब बोलता हूं. पूरा खेल सॉफ्टवेयर का खेल हैं. आप वोट डालते हैं तो दिखता कुछ हैं, लेकिन ईवीएम का सॉफ्टवेयर उसे डालता है कही और...' उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को वोट देना और सरकार बनाना चाहती थी, लेकिन ईवीएम के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें :- Karwa Chauth 2024: इस दिन रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, भद्रा के कारण केवल यह होगा पूजा करने का शुभ मुहूर्त

ईवीएम पर लगाया आरोप

दिग्विजय सिंह ने मोबाइल का उदाहरण देते हुए ईवीएम पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'जैसे अंग्रेजी के A को दबाने पर मोबाइल का सॉफ्टवेयर उसे कनवर्ट करके हिंदी के अ और ए में दिखाता हैं, वैसे ही ईवीएम का सॉफ्टवेयर आपकी कांग्रेस की वोट को दिखाता कुछ हैं और 7 सेकेंड में उसे कनवर्ट करके भाजपा में डालता हैं. इसलिए भाजपा जीत जाती हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Dengue in MP: नहीं थम रहा डेंगू का जानलेवा कहर, 9 साल के इकलौते चिराग ने तोड़ा दम, अब तक हो चुकी है इतनी मौत

Topics mentioned in this article