Digvijay Singh attack BJP-RSS: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विदिशा में भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. वे विदिशा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उनके काफिले के सामने दो सांड आपस में भिड़ गए. जब मीडिया ने इस पर टिप्पणी करने को कहा तो दिग्विजय सिंह मुस्कुराए और बोले कि सांडों की लड़ाई तो पूरी भाजपा में चल रही है. उनके इस बयान पर मौजूद लोगों में ठहाके गूंज उठे, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई.
हिटलर के दौर से की तुलना
दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में नफरत और कट्टरता की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां-जहां साम्प्रदायिक ताकतें बड़ी हुई हैं, वहां नफरत और हिंसा ने जन्म लिया है. जर्मनी का हिटलर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. उसने भी नफरत की राजनीति के जरिए अपने देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया था.
‘आरएसएस आज भी फूट डालो और शासन करो की नीति पर'
दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर भी सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के सौ साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन उसकी सोच आज भी वही है- फूट डालो और शासन करो. समाज को बांटने का काम आज भी जारी है. उनके इस बयान ने भाजपा और आरएसएस दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !
राजनीतिक हलचल तेज, सियासी तापमान बढ़ा
विदिशा में दिग्विजय सिंह के इन बयानों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. भाजपा नेताओं ने उनके बयानों को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है, वहीं कांग्रेस समर्थक इसे “सच का आईना” बता रहे हैं. आने वाले दिनों में उनके इस बयान से सियासी माहौल और गर्म होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें- इंटरव्यू या भीड़ में हकलाने से घबराएं नहीं, ये 5 आयुर्वेदिक चीजें दिलाएंगी स्पष्ट वाणी