Diamond in Panna: पन्ना ने फिर उगला हीरा; मजदूर के हाथ लगा खजाना, कीमत इतनी कि दंग रह जाएंगे आप

Diamond in MP: माधव पहले ही दिन खदान में खुदाई करने गया था, लेकिन उसकी किस्मत एक ही दिन में बदल गई और वो लखपति बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Diamond found in MP: मजदूर को खदान से मिला 11 कैरेट 95 सेंट का हीरा.
पन्ना (मप्र):

Panna Laborer found diamond: किस्मत कब और कहां चमक जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही मध्य प्रदेश के के रहने वाले एक मजदूर के साथ हुआ है. माधव की किस्मत रातों-रात चमक गई और वो लखपति बन गया. दरअसल, मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले मजदूर माधव को खदान से 11 कैरेट 95 सेंट के उत्कृष्ट किस्म का एक हीरा मिला है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा है. अब इस हीरे का नीलामी किया जाएगा.

रातों-रात लखपति बन गया मजदूर

यह मामला कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की हीरा खदान का है. यहां आदिवासी मजदूर माधव को खदान में फावड़े से खुदाई करते वक्त 11 कैरेट 95 सेंट की कीमती हीरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 40 रुपये से ज्यादा है. बताया जा रहा है माधव पहले ही दिन खदान में खुदाई करने गया था और एक ही दिन में किस्मत ने उसे लखपति बना दिया.

हीरे का किया जाएगा नीलामी

माधव ने इसे नियमानुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा. नीलामी की रकम में से 12.5% रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी.

अधिकारी ने बताया कि पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले आदिवासी युवक माधव को यह हीरा मिला है.

Advertisement

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया, 'यह हीरा इतना साफ और कीमती है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी जा रही है.' उन्होंने बताया कि मजदूर माधव ने इसे नियम अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी.

ये भी पढ़े: Girlfriend on Rent: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करने तक... जानें रेंट

Advertisement
Topics mentioned in this article