पन्ना ने फिर उगले हीरे; इनके हाथ लगा खजाना, कीमत इतनी कि दंग रह जाएंगे आप

Diamond in Panna: पन्ना में एक बार फिर युवक-युवती को हीरा मिला है. इन हीरों की अनुमानित कीमत लाखों में है, जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Diamond found in MP: मध्य प्रदेश के हीरों की नगरी पन्ना (Panna) में एक बार फिर एक युवक-युवती की किस्मत चमक गई है. इस बार युवक और युवती को 3-3 नग हीरे खदान से मिले हैं, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है, जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा. पन्ना की सरकोहा हीरा कगदान में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल और दिव्यांशु को हीरे मिले हैं.

इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है, जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.

4,17,49,726 रुपये का हीरा 

हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने बताया है कि प्रांजल और दिव्यांशु ने 6 नग हीरे जमा किए गए हैं, जो कि 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट के हैं. इन सभी हीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा. नीलामी के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी का पैसा दे दिया जाएगा. 4 दिसबंर को होने वाली नीलामी में 127 नग हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी जा रही है. नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आने की संभावना है.

खुदाई के दौरान मिला था 5.87 कैरेट का हीरा

इससे पहले पन्ना जिले से 12 किलोमीटर दूर बिलखूरा गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह को खुदाई के दौरान हीरा खदान से 5.87 कैरट हीरा मिला था. जिसे जौहरी के पास जांच कराने के बाद पता चला था कि इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. हालांकि इन हीरे को भी नीलामी के लिए हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया था.

ये भी पढ़े: सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो... इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

Topics mentioned in this article