MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. पूरा मामला पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर इंडोरामा का है. इंडोरामा कंपनी के पास की गली में अवैध रूप से बने विश्व मंगल परिसर को तोड़े जाने का नोटिस नगर पालिका पीथमपुर ने जारी किया है. इस परिसर के दुकानदारों और रहने वालों को 24 घंटे में खाली करने का नोटिस दिया गया है, ताकि वे जगह खाली कर दें. मामले में मासूम बच्ची के कविता वायरल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने खुद इसमें आदेश जारी किया.
क्यों दिया सीएम ने आदेश
बताया जा रहा है कि वार्ड नं 27 टाकीज वाली गली मंडलावदा में भवन स्वामी मलखान मोरी के स्वामित्व में पांच मंजिला विश्वमंगल काम्पलेक्स बनाया गया है. इस भवन को बनाने की अनुमति नहीं ली गई है. नगर पालिका ने अवैध बताते हुए एमपी नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 107 (0) अनार्गत कार्रावाई करते हुए तोड़ने का आदेश जारी किया है.
क्यों तोड़ने की उठी मांग
पिछले कई सालों से पानी टपकने की वजह से यह बिल्डिंग गल रही है. इसमें कंपनी में काम करने वाले करीब 400 मजदूर रहते हैं और पानी टपकने की वजह से यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. इस बिल्डिंग में रहने वाले एक बच्चे ने एक कविता सुनाकर मुख्यमंत्री से अपील की थी. इस बिल्डिंग को गिराया जाए, क्योंकि इसकी 5 मंजिलें अवैध बनी हुई है. वायरल वीडियो मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा ओर भोपाल से फरमान भी आ गया है.
तंज और कविता के जरिए बच्चे ने सीएम को सुनाई थी अपनी फरियाद
कुछ महीने पहले वायरल हुए बच्चे की कविता के वीडियो में बच्चे ने कहा था कि झूठ ने झूठ से कहा कि सच बोलो, झूठ ने झूठ से कहा कि सच बोलो, घर में झूठ की मंडी है. वीडियो में कई बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संबोधित कर अपनी परेशानी को लेकर गुहार लगाई थी और प्रशासनिक व्यवस्था पर तीखे तंज किये थे. उसका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और मुख्यमंत्री ने भी इस बिल्डिंग को तोड़े जाने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें :- CG News: छुट्टी के दिन दुष्कर्म पीड़िता के लिए खुली स्पेशल कोर्ट, जानिए क्या आदेश हुआ?
नगर पालिका ने लिया क्विक एक्शन
नगर पालिका पीथमपुर के सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने एक आदेश जारी कर अगले 24 घंटे में विश्व मंगल कॉम्प्लेक्स में रहने वाले सभी किरायेदार दुकानदारों को सूचित किया. इसमें उन्होंने कहा है कि आदेश जारी होने की दिनांक से 24 घंटे में भवन को खाली कर दें. तोड़फोड़ की स्थिति में भवन हटाने ढहाने की कार्रवाई के दौरान जान-माल की हानि होने पर रहवासी खुद जिम्मेदार व जबाबदार होगे.
ये भी पढ़ें :- Atal Bihari Vajpayee Jayanti: ग्वालियर गौरव दिवस में तबला वादन का आयोजन, सीएम मोहन रहेंगे मौजूद, ये कलाकार देंगे प्रस्तुति