Dhar: फेसबुक पर अपने वार्ड की समस्या पोस्ट करना पंच को पड़ा महंगा, सरपंच ने गुस्से में कर दी पिटाई, FIR दर्ज

Dhar News: ग्राम पंचायत खंडीगारा के पंच ने फेसबुक पर गांव की समस्या को लेकर पोस्ट डाल दी, जिससे सरपंच को गुस्सा आया गया और उसने पंच के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Facebook Post: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार में फेसबुक पर अपने वार्ड की समस्या पोस्ट करना पंच को महंगा पड़ गया. गुस्साय सरपंच ने पंच को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. यह मामला मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडीगारा की आदिवासी बस्ती के वार्ड नंबर 2 का है. 

फेसबुक पर अपने वार्ड की समस्या पोस्ट करना पंच को पड़ा महंगा

दरअसल, धार  जिले के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडीगारा की आदिवासी बस्ती के वार्ड नंबर 2 के पंच ने कीचड़ की समस्या को लेकर फेसबुक पर पोस्ट (Facebook Post) डाल दी. जिसके बाद सरपंच को इतना गुस्सा आया कि उसने पंच के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली. पंच की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 

सरपंच पर मारपीट का आरोप

ग्राम पंचायत खंडीगारा के पंच सहदेव ने बताया कि 29 अगस्त को फेसबुक पर गांव की समस्या को लेकर पोस्ट डाली थी. वार्ड की समस्या फेसबुक पर वायरल हो गई. रात करीब 9:30 बजे जब गांव की धर्मशाला के सामने मैं अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, तभी सरपंच दिनेश रघुवंशी आया और बोला कि तुमने गांव की समस्या को लेकर फेसबुक पर पोस्ट क्यों डाली? यह कहते हुए गालियां दी और गाल पर थप्पड़ मारा. 

सरपंच ने पंच को जान से मारने की धमकी दी

पंच सहदेव ने आगे बताया कि सरपंच दिनेश रघुवंशी ने बोला कि आज के बाद तुमने गांव की समस्या को लेकर कोई पोस्ट डाली तो जान से मार दूंगा.

Advertisement

सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज

घटना के बाद पंच  सहदेव ने कानवन थाने पर पहुंचकर सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: मन की बात का 125वां एपिसोड: PM मोदी ने शहडोल में फुटबॉल क्रांति का किया जिक्र, बोले-खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देने...

Advertisement

ये भी पढ़े: MPESB Excise Constable Exam: 9 सितंबर को MP आबकारी कांस्टेबल परीक्षा,अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार, जानें कब जारी होंगे Admit Card?

Topics mentioned in this article