MP Police: धार पुलिस ने एक दिन में 2.38 करोड़ रुपये के 69 हज़ार लीटर शराब को किया नष्ट, बुलडोजर से कर दिया दफन

Illegal Liquor : कुक्षी थाने से सबसे ज्यादा 45,745 लीटर शराब नष्ट की गई, जिसकी कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपये थी. सादुलपुर से 8,732 लीटर, धामनोद से 8,721 लीटर, और अन्य थानों से भी बड़ी मात्रा में शराब का नाश किया गया, जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 38 लाख 22 हजार 996 रुपये बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Illegal Liquor Destroyed: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार पुलिस (Dhar Police) ने अवैध शराब (Illegal Liquor ) के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों में वर्षों से जब्त करीब 2 करोड़ 38 लाख 22 हजार 996 रुपये की करीब 69,853.62 बल्क लीटर शराब को विधिक प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया.

यह शराब वर्ष 2001 से 2025 तक दर्ज कुल 22 प्रकरणों में जब्त की गई थी, जो कि धार, बदनावर, कुक्षी और धामनोद जैसे अनुभागों के थानों में रखी हुई थी. थानों में लंबे समय से जमा शराब से बदबू और रिसाव के चलते स्वच्छता पर असर पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इनकी निगरानी में हुआ नष्टीकरण

मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, उप महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल और धार एसपी मनोज सिंह के मार्गदर्शन में यह नष्टीकरण संपन्न हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने पूरी कार्रवाई में सहयोग किया.

देसी-विदेशी, सभी तरह की थी शराब

26 जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्र के ट्रेचिंग पॉइंट, थाना कानवन परिसर, कुक्षी की उरी नदी कापसी रोड, और धामनोद क्षेत्र में यह नष्टीकरण सम्पन्न हुआ. इसमें देशी, अंग्रेजी, बीयर व कच्ची महुआ शराब भी शामिल रही.

Advertisement

इन थानों में की गई नष्टीकरण

थानावार आंकड़ों की बात करें, तो कुक्षी से सबसे ज्यादा 45,745 लीटर शराब नष्ट की गई, जिसकी कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपये थी. सादुलपुर से 8,732 लीटर, धामनोद से 8,721 लीटर, और अन्य थानों से भी बड़ी मात्रा में शराब का नाश किया गया.

यह भी पढ़ें-  मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों की हुई पहचान, 17 लाख रुपये के इनामी थे ये खूंखार

Advertisement

पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगे भी सभी थानों व चौकियों में रखी अवैध शराब का नष्टीकरण विधिक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-  पिता की मौत पर भगवान से नाराज हो गया युवक, हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी और बाहर फेंक दी
 

Advertisement
Topics mentioned in this article