पीथमपुर में दो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की कोशिश की, अफरा-तफरी का माहौल

Pithampur Protest : पीथमपुर में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच दो व्यक्तियों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pithampur Protest News:  मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को नष्ट करने के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. इसके विरोध में शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह की कोशिश की. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

मची अफरा-तफरी

धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में भोपाल से लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरा का विरोध बढ़ता जा रहा है. इसके विरोध में पहले से घोषित आज बंद को व्यापक असर रहा. इस बीच लोगों ने यहां जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन चल ही रहा था कि इस बीच दो लोगों ने खुद पर पेट्रोल डाल दिया और नारेबाजी करते रहे. लेकिन इस बीच अचानक आग भभक गई. दोनों युवक आग की चपेट में आ गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.  

ये भी पढ़ें खेल महोत्सव में दर्शकों ने जमकर फेंकी कुर्सियां, खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे, रेफरी को थप्पड़ पर थप्पड़   

भारी पुलिस बल तैनात

दरअसल पीथमपुर में शुक्रवार को बाज़ार बंद रहा. यहां बस स्टैंड और आजाद चौक को जाम करने का कुछ लोगों ने प्रयास किया था. इस बीच पुलिस पहुंच गई. उन्हें वहां से हटाने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया गया. पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें 200 घंटे की सफल उड़ान और बनीं महाकौशल की पहली महिला पायलट, ऐसी है इनके संघर्ष की कहानी 

Topics mentioned in this article