पीथमपुर में बड़ा हादसा: रेलवे ओवरब्रिज निर्माण काम में लगी क्रेन गिरी, दो पिकअप वाहन चपेट में

MP News:निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर क्रेन गिरने से दो पिकअप वाहन चपेट में आ गए हैं. वाहन में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार से एक बड़ी खबर है. यहां के पीथमपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण काम में लगी क्रेन गिर गई है. इस हादसे में दो पिकअप वाहन चपेट में आए हैं. इसके बाद वाहन में फंसे लगे को निकालने का काम जारी है. इस हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. 

भारी पिलर को शिफ्ट करने का चल रहा था काम 

पीथमपुर की औद्योगिक नगरी में सागौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर हादसा हो गया. सुबह एक क्रेन सर्विस रोड से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर गिर गई, जिससे दो लोग दब गए. यह क्रेन एक भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से यह ब्रिज के सर्विस रोड पर गिर गई. जैसे ही क्रेन गिर गई हड़कंप मच गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई. सूचना मिलते ही सागौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक पिकअप वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. 

ये भी पढे़ं CG Vyapam: भर्ती परीक्षा में इन कलर्स के कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, जाने से पहले जान लें ये नियम

Advertisement

ये भी पढ़ें 200 CCTV कैमरे खंगाले, 40 टीमें तलाशती रहीं ... आखिरकार मिल गई अस्पताल से गुम हुई नवजात, बच्चा चोर गिरफ्तार

Topics mentioned in this article