Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के अंतर्गत राजगढ़ में दीपावली की रात महिलाओं से अभद्रता करने और बच्चों को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है. ये सभी वार्ड क्रमांक 7 में अपने घरों के बाहर शांतिपूर्वक पटाखे छोड़ रहे थे. यह आरोप सूचना संकलन कर्मचारी दिलीप डोंडवे पर लगा है. जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ थाने में पदस्थ सूचना संकलन कर्मचारी दिलीप डोंडवे (बैच नंबर 16) मौके पर पहुंचा और कथित तौर पर महिलाओं से अभद्रता करते हुए बच्चों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया.
राजगढ़ में दीपावली की रात विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के दौरान कुछ बच्चों को चोटें भी आईं. यही नहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसकर्मी ने बिना किसी उचित कारण के भद्दी गालियां भी दीं, जिससे परिवारों में भय और नाराजगी बढ़ गई.
पटाखे फोड़ रहे बच्चों पर पुलिसकर्मी ने बरसाईं लाठियां
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी सरदारपुर को लिखित रूप से सौंपकर की थी, लेकिन आरोप है कि शिकायत दिए कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक दोषी कर्मचारी पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण लोगों के नाराजगी और बढ़ गई.
अब तक कार्रवाई न होने से जनता में रोष
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली की रात देशभर में पटाखे छोड़े जाते हैं, और यहां भी परिवार अपने घरों के बाहर शांतिपूर्वक त्योहार मना रहे थे. यदि किसी को ध्वनि प्रदूषण से आपत्ति थी भी, तो पुलिस को नागरिक संवाद के जरिए समाधान करना चाहिए था, न कि महिलाओं और बच्चों पर लाठियां चलाना.
वार्ड पार्षद रमेश राजपूत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है, न कि उन्हें डराने के लिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दोषी आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन का पुलिस पर भरोसा बरकरार रहे. फिलहाल प्रशासन के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं, इस पर पूरे क्षेत्र की नजर टिकी हुई है.