Diwali 2024: छोटे दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने एकादशी तक ये शुल्क किया माफ

Dhanteras Puja: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा कि दीया-बाती बनाने वालों, साफ-सफाई व श्रृंगार की सामग्री बनाने वालों और ऐसी ही गतिविधियों में स्थानीय स्तर पर लगे व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलकर, दीपावली पर्व के उत्साह और उल्लास का प्रकटीकरण होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Diwali Gift: मध्य प्रदेश में वोकल फॉर लोकल (Local For Vocal) को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि दीपावली पर्व पर स्थानीय विक्रेताओं से सामग्री की खरीदी को प्रोत्साहित किया जाए. धनतेरस (Dhanteras 2024) से एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2024) तक सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों एवं हाथ ठेला वालों से बाजार शुल्क न लिया जाये. सभी नगरीय निकाय स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने विशेष अभियान चलाएं. इसके साथ ही प्रदेश में रोशनी के पर्व दीपावली पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने ये बातें समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम से पहले प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दीपावली और मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी.

Advertisement

प्रेम, आनंद और प्रकाश का पर्व : सीएम मोहन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए धनतेरस (29 अक्टूबर) से देवउठनी एकादशी (11 नवम्बर) तक सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि रेहड़ी पटरी पर अस्थाई रूप से विक्रय करने वाले छोटे व्यापारी, ग्रामीण क्षेत्र से स्थानीय उत्पादों की बिक्री करने शहर आने वाला वर्ग, गरीब परिवार जो आनंद से अपने स्वदेशी उत्पादों की बिक्री जैसे खिलौने, मिट्टी के उत्पाद, साज सज्जा का सामान आदि का विक्रय करके अपने परिवार के साथ दीपों का पर्व हर्षोल्लास से मनाता है, ऐसे सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए इन्हें बाजार एवं तह बाजार के कर/शुल्क आदि से मुक्त रखा जाए.

Advertisement
Advertisement

सीएम ने आगे कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में रोशनी के पर्व दीपावली पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था की जाए, साथ ही जो भी अन्य साधन जिससे आम नागरिकों को सुविधा मिल सके उसकी समुचित व्यवस्था की जाए. प्रेम, आनंद और प्रकाश का पर्व समाज के सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाए, सभी अपने परिवारों के साथ आनंद से यह पर्व मनाए, यही शुभेच्छा.

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी दिवाली की बधाई, कहा-Vocal for Local को करें प्रमोट

यह भी पढ़ें : Run for Unity: एकता दौड़ को हरी दिखाएंगे 'मोहन-विष्णु', फिटनेस मंत्र और यूनिटी की शपथ भी दिलाएंगे

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Day: 4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, CM ने बताया ये है प्लान

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले MP को 20,000 करोड़ रुपये के रोड़ प्रोजेक्ट्स का गिफ्ट, गडकरी ने भोपाल में की थी घोषणा

Topics mentioned in this article