21,129 quintal Dhan scam in Jabalpur: जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र में हुए करीब 4.85 करोड़ रुपये के धान घोटाले के मुख्य आरोपी और एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के प्रभारी जिला प्रबंधक दिलीप किरार को क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस ने छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिलीप किरार पर 74 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
जबलपुर में 21,129 क्विंटल धान का घोटाला
आरोप है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किसानों से खरीदे गए 21,129 क्विंटल धान को जबलपुर जिले से बाहर भेजने के बजाय स्थानीय दलालों को बेचकर शासन को करोड़ों रुपये की चपत लगाई गई. मामले की जांच चार सदस्यीय समिति द्वारा की गई थी, जिसमें घोटाला प्रमाणित होने के बाद पाटन, कुण्डम, सिहोरा, मझगवां, मझोली समेत 12 थानों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए गए थे.
72 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, 20 गिरफ्तार
इस घोटाले में 72 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जिनमें 20 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिलीप किरार को छतरपुर से दबोचकर पाटन लाया.
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और राइस मिलर्स की भूमिका का खुलासा हो सके. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे घोटाले की परतें खोली जाएंगी और सरकारी धन की हेराफेरी करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन