MP में महिला सुरक्षा को लेकर DGP सख्त, मजनू किस्म के लोगों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

MP DGP Order: महिला सुरक्षा को लेकर DGP ने बैठक ली है. प्रदेशभर के एडीजी, आईजी, पुलिस आयुक्त और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ये बैठक की गई. उन्होंने इस दौरान कई निर्देश भी दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमपी डीजीपी कैलाश मकवाना ने महिला सुरक्षा के लिए ली खास मीटिंग

DGP Order For Women Safety: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. किसी भी तरह के गलत व्यवहार को सहा नहीं जा रहा है. इसी क्रम में एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाणा (Kailash Makwana) ने प्रदेशभर के एडीजी, आईजी, पुलिस आयुक्त और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर महिला सुरक्षा की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि पुलिस को गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोका जा सके,उन्होंने विशेष रूप से कहा कि धार्मिक आधार पर बालिकाओं का किसी भी तरह का शोषण न हो, इसके लिए पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए. DGP ने यह भी निर्देश दिया कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वाले ‘मजनूं किस्म' के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, महिला हॉस्टल और वर्किंग वुमन होस्टल से समन्वय के लिए बीट अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए और किसी भी प्रारंभिक शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए.

एमपी के डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ ली मीटिंग

ड्रग माफियाओं पर भी सख्ती के निर्देश

डीजीपी मकवाणा ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान का हवाला देते हुए बैठक में कहा कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाए. उन्होंने हर जिले को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में ड्रग्स के हॉटस्पॉट और संवेदनशील इलाकों की पहचान कर कार्रवाई करें और ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाए. डीजीपी ने निर्देश दिए कि नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी के मामलों में संवेदनशीलता और तेजी से कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें जल्द से जल्द बरामद किया जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था 11वीं का छात्र, नहीं मिला तो इस तरह दे दी जान

Advertisement

स्टाफ मैनेजमेंट पर भी जोर

मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्टाफ की समीक्षा करने, अटैच या अतिरिक्त स्टाफ को वापस उनकी मूल पोस्टिंग पर भेजने और थानों में स्टाफ का नियमित रोटेशन सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने विशेष रूप से लंबे समय से एक ही अधिकारी के साथ काम कर रहे वाहन चालकों का रोटेशन जरूरी बताया. बैठक में महिला सुरक्षा, विवेचना की कमियां, ऑपरेशन मुस्कान और हेल्पिंग हैंड जैसे अभियानों की भी समीक्षा की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश में पांच IAS अफसरों के तबादले, चार को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, देखें - पूरी लिस्ट