विज्ञापन

देवास पुलिस ने लौटाए 180 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल, 25 लाख से ज्यादा है कीमत; फोन पाकर खिले चेहरे

देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर जिले भर से 180 से अधिक गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस कर दिए गए हैं. इन मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

देवास पुलिस ने लौटाए 180 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल, 25 लाख से ज्यादा है कीमत; फोन पाकर खिले चेहरे

Dewas Crime News: पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर देवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले भर से गुम हुए 180 से अधिक मोबाइल फोन खोज निकाले और उन्हें उनके असली मालिकों को वापस लौटाया. वहीं, इन मोबाइलों की कुल कीमत अनुमानित 25 लाख रुपये से अधिक बताई गई है. बता दें कि इन गुम हुए मोबाइलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम और तकनीकी सहायता से मोबाइलों को अलग-अलग स्थानों से ढूंढ निकाला. एसपी ऑफिस में सोमवार को एक आयोजन कर जिले भर के सभी मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे गए. मोबाइल पाकर लोग बेहद खुश नजर आए और देवास पुलिस का आभार व्यक्त किया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस मौके पर एसपी पुनीत गहलोत (Dewas SP Punit Gehlot) ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आम जनता को राहत मिले और खोए हुए मोबाइल वापस मिलने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलती है. हम चाहते हैं कि हर गुम मोबाइल फोन अपने असली मालिक तक पहुंचे.

साइबर ठगों से सावधान रहने को कहा

एसपी पुनीत गहलोत ने लोगों को साइबर अपराधों को लेकर भी सचेत किया. उन्होंने कहा कि अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक, ओटीपी शेयरिंग और सोशल मीडिया के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचें. कोई भी जानकारी सोच-समझकर ही साझा करें.

देवास पुलिस की इस पहल की शहरभर में सराहना हो रही है. गुम मोबाइल लौटाने की इस कार्यवाही ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें- आगर मालवा जिला अस्पताल घोर लावरवाही, पानी की टंकी में सड़ गई थी चिड़िया; इसी का पानी पी रहे थे मरीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close