BJP MLA's nephew Ruckus over toll tax video goes viral
देवास जिले में भारतीय जनता पार्टी के हॉट पिपलिया विधायक मनोज चौधरी के भतीजे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चाचा विधायक का भतीजे टोल टैक्स को लेकर हंगामा करता नजर आया है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में विधायक का भतीजा हाथ में डंडा लेकर टोलकर्मियो को मारने की धमकी देता और गाली-गलौज करता नजर आ रहा हैं.
हॉट पिपलिया से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का भतीजा है आरोपी निखिल चौधरी
वीडियो में गाली-गलौज कर रहे शख्स का नाम निखिल चौधरी है, जो हॉट पिपलिया से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का भतीजा है. टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगे जाने से नाराज आरोपी ने टोलकर्मियों पर बरस पड़ा. दरअसल, भोरासा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टोल प्लॉजा पर देवास से भोपाल की ओर जाते समय टैक्स देना पड़ता है.
टोल प्लाजा से गुजर रहा विधायक का भतीजा टोल टैक्स के नाम सुनते ही बिगड़ गया
रिपोर्ट के मुताबिक टोलकर्मियों द्वारा टोल टैक्स मांगने पर विधायक का भतीजा निखिल चौधरी भड़क उठा और गाड़ी में से डंडा निकालकर टोलकर्मियों की ओर दौड़ा और उनसे गाली- गलौज करने लगा. भतीजा चिल्लाते हुए कह रहा था, 'विधायक के नाम से सारी गाड़ियां निकलेगी' और लगातार टोलकर्मियों को भद्दी-भद्दी गाली देने लगा.
ये भी पढ़ें-MP का ऊर्जा मंत्री बताकर युवक ने UP के डिप्टी CM को किया फोन, बरामद हुआ मंत्री का फर्जी ID और SPG कार्ड!
MLA का भतीजा उस कर्मचारी को मारने को दौड़ा था, जिसने टोल टैक्स के पैसे मांगे थे
बताया जाता है हाथ में लट्ठ लेकर विधायक का भतीजा उस कर्मचारी को मारने को दौड़ा था, जिसने टोल टैक्स के पैसे मांगे थे. विधायक के भतीजे ने पैसे मांगने वाले टोलकर्मी को मारने के लिए करीब 1 घंटे तक टोल प्लॉजा पर हंगामा किया. इस दौरान आरोपी ने टोल प्लॉजा के पास रखा सामान को उठा उठा कर फेंकता भी नजर आया.