MP: अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 ओवरलोड डंपर जब्त

Dewas News: देवास जिला कलेक्टर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रेत परिवहन करने वाले लोगों द्वारा डम्फरों में क्षमता से अधिक रेत परिवहन किया जा रहा है. वहीं शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले के कन्नौद में अवैध परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. कन्नौद तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन करने वाले 10 डम्फरों को जब्त किया है. यह कार्रवाई कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेश पर किया गया है. वहीं देवास जिले के कन्नौद में राजस्व विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन पर सबसे बड़ी कार्रवाई की है.

रेत का अवैध परिवहन कर रहे लोगों के बीच मचा हड़कंप

रेत का अवैध परिवहन कर रहे ओवरलोड डंपरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तहसीलदार की इस कार्रवाई से रेत का अवैध परिवहन कर रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. देवास जिले में पिछले काफी वक्त से रेत के अवैध परिहन की शिकायतें मिल रही थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया. 

अवैध रेत परिवहन वाले 10 डंफरो को किया गया जब्त 

कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर कन्नौद तहसीलदार अंजली गुप्ता ने अवैध परिवहन करने वाले 10 डम्फ़रों को जब्त किया है. दअरसल, जिला कलेक्टर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रेत परिवहन करने वाले लोगों द्वारा डम्फरों में क्षमता से अधिक रेत परिवहन किया जा रहा. वहीं शिकायत के बाद तहसीलदार ने क्षमता से कई गुना अधिक रेत परिवहन करने वाले 10 डंफरो को जब्त कर किया है. साथ ही इन डंफर मालिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.

ये भी पढ़े: क्या है ‘वन नेशन वन इलेक्शन', कैसे तैयार हुआ खाका ? कांग्रेस को क्यों है आपत्ति, लोकसभा में बिल पेश

Advertisement
Topics mentioned in this article