Dewas News: चलती तीर्थ यात्री बस में लगी भीषण आग, खिड़की-दरवाजे तोड़ 100 यात्रियो ने कूदकर बचाई अपनी जान, लाखों के सामान...

MP News: मध्य प्रदेश के देवास में तीर्थ यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लग गई. यात्री किसी तरह सुरक्षित बचकर निकल गए. लेकिन उनके सारे सामान जलकर ख़ाक हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यात्री बस में लगी आग

Dewas Bus Agjani : मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में एक तीर्थ यात्री बस में आग लग गई है. यह घटना जिले के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के मक्सी रोड बाईपास की है. इसमें सवार 100 यात्रियों ने किसी तरह बचाई है. घटना के बाद यात्रियों में दहशत बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी वाहन की व्यवस्था कर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया.  

सो रहे थे यात्री 

जानकारी के मुताबिक़ महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से करीब 100 तीर्थ  यात्री बस में सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे थे. देवास के मक्सी रोड के पास सुबह जैसे ही पहुंची चलती बस में आग लग गई. बस में बैठे हैं करीब 100 से ज्यादा यात्री बस का इमरजेंसी गेट और दरवाजे तोड़कर बाहर निकले. बताया जाता है कि बस में बैठे करीब 100 से ज्यादा लोग सो रहे थे. आग लगते ही  बस में भगदड़ मच गई और सवारी बस का गेट तोड़कर बाहर निकले.  इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तो तुरंत ही दोनों टीमें मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में यात्रियों के लाखों रूपये का सामान भी जलकर ख़ाक हो गया है. इस आगजनी की खौफनाक घटना के बाद यात्रियों में दहशत है. मौके पर  सीएसपी बीएनपी, थाना प्रभारी पहुंचे।  बस में सवार  यात्रियों को उनके स्थान पर जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी कराई गई  

Advertisement

ये भी पढ़ें Loksabha Election: राहुल गांधी ने कसम खाई है कि... प्रचार रैली में बहुत बड़ी बात बोल गए राजनाथ सिंह

Advertisement

ऐसे हुआ हादसा 

बस में सवारी यात्रियों ने बताया कि नेपाल में  गुड़ी पड़वा और रामनवमी बनाने के लिए वह जा रहे थे. अचानक टायर में लगी आग टायर में आग लगने से धीरे-धीरे पूरी बस जलकर  खाक हो गई. जब आगजनी की घटना हुई तो सभी यात्री सो रहे थे. सभी ने एक दुसरे को जगाया. भगदड़ मच गई. हालंकि सभी सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए. इस घटना में यात्रियों के बैग, पैसे, मोबाइल सहित अन्य कई सामान जलकर ख़ाक हो गए हैं. थाने के टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि बीएस के टायर में आग लगने के कारण यह घटना हुई है. बस में 100 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Ujjain: सिर पर रखवाए जूते, नाक भी रगड़वाई... गेहूं चुराने के शक में ड्राइवर की लात-डंडे से पिटाई, Video Viral होने पर लिया गया ये एक्शन