मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने एक डिप्टी जेल अधीक्षक (Deputy Jail Superintendent) को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. आरोपी जेल में बंद एक बंदी को नहीं पीटने के एवज में रिश्वत ले रहा था.
जानकारी के अनुसार, गोंदिया निवासी कनवर सिसौदिया को 9 दिन पहले कोर्ट ने एक वारंट निकलने पर खचरौद उपजेल भेजा था. उसके जीजा जितेंद्र गोमे ने 31 जुलाई को लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत की. बताया कि उसके साले कनवर के साथ जेल में सहायक जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राणावत मारपीट कर रहा है. उसने पिटाई नहीं करने के एवज में तीस हजार रुपये मांगे हैं.
इसमें से 15 हजार रुपये शुक्रवार को देने हैं. नतीजतन एसपी के आदेश पर लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने केमिकल लगे नोट देकर गोमे को खाचरोद उपजेल भेजा. फिर टीम के साथ पहुंचकर राणावत को रिश्वत लिए रुपये के साथ पकड़ लिया.
एक्टिवा की डिक्की में रखवाए
डीएसपी पटेल ने बताया कि राणावत को ट्रैप करने के लिए वह निरीक्षक हिना डाबर, प्रआ हितेश ललावत आदि के साथ जेल के पास छुपे थे. गोमे रुपये लेकर पहुंचा तो राणावत ने रुपये हाथ में लेने से की जगह झाड़ियों में रखने का कहा. गोमे ने मना किया फिर उसके कहे अनुसार उसकी एक्टिवा की डिक्की में रख कर हाथ-सिर पर हिलाकर हमें इशारा कर दिया. हम छुपे रहे ओर जैसे ही राणावत ने डिक्की में से रुपये निकाले, उसे ट्रैप कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया.
ये भी पढ़ें- Malegaon Blast: वो कहानी, जो आपको नहीं पता... दिलीप को 2008 में उठाकर लेके गई ATS; आजतक कुछ पता नहीं
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)